गरियाबंद/जांजगीर-चांपा। सड़क हादसों में लोगों के जाने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. गरियाबंद जिले में जहां ट्रैक्टर पलटने से सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो घायल है. इसके अलावा जांजगीर-चांपा में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे जा रहे युवक को रौंद दिया, जिसके उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
गरियाबंदा जिले के पीपरछेड़ी थानाक्षेत्र के केरगांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें ईलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर पलटने से अश्ववनी नेताम (28) और धीरज टेकाम (13) की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल है. दोनों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है.
हादसा उस समय हुआ जब ये सभी लोग खेत की जोताई कर ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस लौट रहे थे. इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रैक्टर सवार सभी उसके नीचे दब गए. कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया. फिलहाल, कोतवाली थाना में जीरो में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है.
सड़क किनारे जा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा
वहीं दूसरी ओर जांजगीर-चांपा जिले के कैथा गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे जा रहे एक युवक को रौंद दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया, जिसे घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने शांत कराया. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम धरम लाल कश्यप है, जो राजमिस्त्री का काम करता था, फिलहाल, पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.