भारतीय क्रिकेट जगत को एक और बड़ा झटका लगा है. अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुकी हैं. मिताली राज ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा सोशल मीडिया पर किया है. संन्यास लेने के ऐलान से साथ मिताली ने 23 साल के अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया है.
इसे भी पढ़ें – घर में लड्डू गोपाल जी का विराजमान होना माना जाता है काफी शुभ, पूजन और सेवा का है बहुत खास महत्व, भोग लगाने से मिलेंगे ये फायदे …
ट्वीट कर दी जानकरी
बता दें कि मिताली राज ने 39 साल की उम्र में संन्यास लेने का ऐलान किया है. मिताली राज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं एक छोटी बच्ची थी जब मैंने ब्लू जर्सी पहनकर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था. ये सफर काफी लंबा रहा जिसमें हर तरह के पल देखने को मिले, पिछले 23 साल मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन पलों में से एक थे. हर सफर की तरह ये सफर भी खत्म हो रहा है और आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान करती हूं.’
इसे भी पढ़ें – इस दिन Vignesh Shivan की दुल्हन बनने जा रही Nayantara, शादी में तमिलनाडू के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल…
अधूरा रह गया ये सपना
दाएं हाथ की बल्लेबाज मिताली राज आखिरी बार न्यूजीलैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा थीं, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई थी. ये उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप कहा जा रहा था और ऐसा ही देखने को मिला, क्योंकि अब उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. कुछ साल पहले उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से भी रिटायरमेंट लिया था.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें