रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को पाटन क्षेत्र के दौरे पर हैं. उन्होंने यहां संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल पहुंचे. कक्षा दूसरी की छात्रा चंद्रकला ने गुलाब देकर सीएम का स्वागत किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन में दुर्ग जिले के पहले प्री प्राइमरी कक्षा का शुभारंभ किया. इस दौरान बच्चों ने मुख्यमंत्री बघेल से सीएम बनने का फार्मूला पूछा तो उन्होंने अपनी पूरी कहानी बताई. इस अवसर पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर भी मौजूद थे.

इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कक्षा आठवीं की छात्रा विनाक्षी सिंह ने जानना चाहा कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करने के पीछे उनका लक्ष्य क्या था? इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद के बारे में बच्चों से पूछा. फिर बच्चों को स्वामी आत्मानंद की प्रतिभा और कार्यों के बारे में बताया.

केजी-1 और केजी-2 के लिए 20-20 सीटों पर प्रवेश
स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल पाटन के परिसर में अंग्रेजी माध्यम के साथ हिंदी माध्यम स्कूल भी संचालित किया जा रहा है. वर्तमान में यहां इंग्लिश मीडियम में कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक 494 विद्यार्थी और हिंदी माध्यम में कक्षा नवमीं से 12वीं तक 349 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. अब यहां शैक्षणिक सत्र 2022-23 से इंग्लिश मीडियम में प्री प्राइमरी की कक्षाएं भी शुरू की जा रही है. दुर्ग जिले का यह पहला स्वामी आत्मानंद स्कूल होगा, जहां प्री प्राइमरी की कक्षाएं संचालित की जाएंगी. केजी-1 और केजी-2 के लिए 20-20 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है.

आत्मानंद स्कूल में हैं ये सुविधाएं
आत्मानंद स्कूल में सुविधाओं की बात करें तो लगभग 2 एकड़ में बने पाटन के स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में कुल 16 क्लास रूम, बायोलॉजी, केमेस्ट्री और फिजिक्स के 3 पृथक लैब रूम, 1 कंप्यूटर लैब, 3 स्मार्ट क्लास रूम, 1 स्पोर्ट्स रूम, डिपार्टमेंट रूम, 2 स्टाफ रूम, 1 हेड मास्टर रूम, 1 प्रिंसिपल रूम, 1 ऑफिस रूम, 1 एग्जाम हाल, 1 ऑडिटोरियम, 1 लाइब्रेरी और बड़े मैदान के साथ 1 भव्य मंच बना हुआ है.

शिक्षकों ने सीएम को बताई स्कूल की उपलिब्धयां
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद स्कूल पाटन में विधानसभा के अंतर्गत संचालित सभी 7 स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों के साथ भेंटवार्ता की. इस दौरान सभी स्कूलों की ओर से अपने स्कूलों की अधोसंरचना, स्टाफ और छात्रों की जानकारी देने के साथ स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बताया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक