कपिल मिश्रा,शिवपुरी। मप्र के शिवपुरी जिले के बदरवास के रहने वाली एक युवक की शादी उसके रिश्तेदारों ने अशोकनगर की रहने वाली युवती के साथ करा दी थी. वो अपनी शादी को लेकर बहुत खुश था. उसकी होने वाली पत्नी से भी शादी तय होने के बाद हर रोज बात होने लगी थी. शहनाई बजने का दिन आया और वह अपनी दुल्हन के साथ सात फेरे लेकर हंसी खुशी उसे विदा कराकर अपने घर ले आया, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. पति का कहना है कि सुहागरात के दिन उसके होश उड़ गए. उसकी पत्नी के पेट में सात से आठ टांके लगे हुए थे.

कंधे पर ‘सिस्टम’ का VIDEO: भतीजी के शव को कंधे पर लादकर 2 KM पैदल चला चाचा, मीडिया के हस्तक्षेप के बाद मिला शव वाहन

10 दिन भीतर पत्नी को किया मायके रवाना

पीड़ित पति ने बताया कि सुहागरात के दिन उसे मालूम पड़ा कि उसकी दुल्हन शादी के तीन माह पहले अपने पेट में पल रहे बच्चे को गिरा चुकी है. पति को इस बात के बारे उसे किसी ने भी नहीं बताया था, नहीं तो वह होने वाली यह शादी को न करता. शादी के दस दिन के भीतर पति ने अपनी दुल्हन को मायके अशोकनगर के लिए रवाना कर दिया. फिर कभी उसे लेने ससुराल नहीं गया.

MP में SI ने की आत्महत्या: उप निरीक्षक ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट भी मिला, परिजनों ने महिला आरक्षक पर लगाए गंभीर आरोप

आरटीआई से हुआ खुलासा, पत्नी हुई थी गर्भवती, गिराया था बच्चा

पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी उसे प्रताड़ना के केस में फंसाना चाहती थी. उसने सूझबूझ के साथ कार्य किया और न्यायालय में भी अपनी पत्नी के लगाए हुए केसों से लड़ता रहा. इस बीच उसने आरटीआई का सहारा लिया उसे मालूम पड़ चुका था कि अशोकनगर के निजी अस्पताल में उसकी पत्नी ने भ्रूण हत्या करवाई थी. आरटीआई के सहारे खुलासा हुआ की अशोकनगर के निजी अस्पताल में उसकी पत्नी पेट में पल रहे 3 माह के बच्चे को शादी के 3 माह पहले अबॉर्शन करवा कर निकलवा दिया था. जिसके साक्ष्य उसने न्यायालय में भी पेश किए हैं.

पूर्व डकैत मलखान सिंह की पत्नी निर्विरोध चुनी गईं सरपंच, इधर बेटे के जिला पंचायत चुनाव लड़ने पर वन मंत्री ने दी सफाई

पति पर लगाया भरण पोषण

युवक ने बताया कि पत्नी के मायके जाने के बाद उस पर अशोकनगर में उसकी पत्नी ने भरण पोषण का केस दर्ज करवा दिया. जिसकी तारीखें आज दिनांक तक वह कर रहा है. युवक का कहना है कि वह जब भी न्यायालय में लगी तारीख पर जाता है, तो उसे चोरी-छुपे न्यायालय तक पहुंचना पड़ता है. उसके साथ उसकी पत्नी अशोकनगर में कई बार मारपीट करवा चुकी है. जिसके बाद अब उसे जान का खतरा भी बना हुआ है. इसी के चलते वह आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, जहां उसने अपने केस को अशोकनगर से शिवपुरी के लिए स्थानांतरित करवाने की गुहार लगाई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus