मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के तितावी थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक को टक्कर मारते हुए पांच लोगों को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही तीन युवकों की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, एक ट्रक बुधवार की सुबह मुजफ्फरनगर से पानीपत की ओर जा रहा था, तभी बघरा गांव के पास चालक का ट्रक पर से नियंत्रण हट गया और सड़क पर जा रही दो बाइकों में टक्कर मारते हुए एक महिला समेत पांच लोगों को रौंद दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए. तितावी के थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक की गति इतनी तेज थी कि पांच लोगों को रौंदते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसा. इस घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें – खड़े डंपर से टकराई BJP विधायक की गाड़ी, MLA समेत 4 घायल
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान विनित (30), नितिन (22) और विक्की (21) के रूप में की गई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर हंगामा किया, बाद में पुलिस उन्हे समझाने में कामयाब रही.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक