कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने आर्य समाज मंदिर के विवाह प्रमाण पत्र को वैध नहीं मानते हुए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने आर्य समाज मंदिर से जारी विवाह प्रमाण पत्र की कानूनी वैधता को नहीं माना है।

दरअसल, याचिकाकर्ता जयदेव राहुल ने हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी। उसकी ओर से तर्क दिया गया था कि मुरार के बारादरी चौराहे स्थित आर्य समाज मंदिर में उसने शादी की थी। शादी का फोटो और वहां से जारी विवाह प्रमाण पत्र भी उसके पास है। याचिका में जयदेव ने कहा था कि उसकी पत्नी को उसके पिता ने बंधक बना लिया है। पत्नी की उससे बात भी नहीं करने दी जा रही है। ऐसे में कोर्ट के नोटिस पर थाटीपुर थाना पुलिस ने युवती को उसके पिता से मुक्त कराकर कोर्ट में पेश किया। युवती ने कोर्ट में कहा कि वह अपने माता-पिता की सहमति से जयदेव से विवाह करना चाहती है, जिसकी सहमति भी उसने दी और पिता के साथ जाने को राजी हो गई। लेकिन न्यायालय में पक्षकार के अधिवक्ता ने बताया कि आर्य समाज मंदिर से जारी विवाह प्रमाण पत्र को कानूनी रूप से वैध नहीं माना गया है। सुप्रीम कोर्ट भी इस प्रमाण पत्र को लेकर स्थिति साफ कर चुकी है। लिहाजा कोर्ट ने याचिकाकर्ता की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को खारिज कर दिया।

नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म

ग्वालियर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां आरोपी ने महिला को होटल मिलने बुलाया, फिर कोल्डड्रिंक में नशा मिलाकर दुष्कर्म किया और न्यूड वीडियो बना लिया। महिला को जब होश आया तो आरोपी ने धमकी देकर भगा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

दरअसल, लक्ष्मीगंज की रहने वाली 29 साल की महिला की मुलाकात 5 महीने पहले अनूप गुप्ता हुई थी। उसने महिला को नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। इस बीच महिला को कई बार आरोपी नौकरी दिलवाने ले गया, लेकिन कहीं भी बात नहीं जमी। 18 मई को आरोपी अनूप गुप्ता ने महिला को फिर कॉल कर बुलाया और कंपनी के अधिकारी से बहोड़ापुर के एक होटल में मिलने की बात कही। पीड़िता अनूप के साथ होटल पहुंची, जहां आरोपी ने उसे कोल्डड्रिंक पिलाई। कोल्डड्रिंक पीते ही वह बेहोश हो गई और जब उसको होश आया तो वह आपत्तिजनक हालात में थी। ऐसे में उसके साथ हुए दुष्कर्म के बाद कुछ समय तक तो पीड़िता चुप रही लेकिन बार-बार ब्लैकमेल करने के बाद महिला ने थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus