यशवंत साहू, भिलाई. नगर निगम भिलाई की टीम सुपेला रेलवे फाटक पर अतिक्रमण करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुपेला और नेहरू नगर इलाके में की गई. सुपेला रेलवे फाटक के पास कब्जा करके दुकान लगाने वालों को खदेड़ा गया. इस दौरान एक दुकानदार आक्रोशित हो गया और फरसा लेकर अधिकारियों पर हमला करने की कोशिश की, जिसका वीडियो लल्लूराम.काॅम ने बनाया है. देखें वीडियो…

निगम के अधिकारियों पर हमला करने वाले को पुलिस ने हिरासत में लेकर बाद में छोड़ दिया. मंगलवार को आयुक्त के आदेश देते ही अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू की गई है. मंगलवार को 33 स्थानों से कब्जे हटाए गए थे और 12 लोगों से जुर्माना वसूला गया था.


अवैध ठेला लगाने से आवाजाही में होती थी परेशानी
भिलाई के प्रमुख चैक-चैराहों के समीप जगह-जगह अवैध ठेला एवं दुकान होने के कारण लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं दुर्घटना की संभावना भी अधिक होती है. खासकर मोड़ वाले जगह पर सामने से आने वाले वाहन तथा राहगीर भी दिखाई नहीं देते. शहर की सुंदरता पर भी दाग लगता है. इसके चलते नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु की है.