सुरेन्द्र जैन, धरसीवां. कहीं सिक्स लाइन पर तो, कहीं सर्विस रोड पर अव्यवस्थित ढंग से खड़े ट्रक हादसे का कारण बन लोगों की जान ले रहे हैं. गुरुवार सुबह भी सिक्स लाइन के सांकरा ब्रिज पर खड़े ट्रक को पीछे से एक दुपहिया वाहन में सवार 2 युवकों ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, मृतक अपने इवेंट के काम से रायपुर से बिलासपुर गए थे. आज सुबह वापस रायपुर आते वक्त यह हादसा हुआ.
मृतक मनीष देवांगन निवासी गणेश चौक चंगोराभाठा डीडी नगर रायपुर और उसका साथी नितेश निवासी दुर्गा चौक गुढ़ियारी रायपुर अपनी दुपहिया क्रमांक CG04MF7939 से रायपुर की ओर आ रहे थे, तभी सांकरा मे ब्रिज के ऊपर हाइवे पर खड़े ट्रक क्रमांक CG19BE8874 में पीछे से उनकी दुपहिया स्कूटी घुस गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- मासूम को ‘मौत’ की डोज ! डॉक्टर की लापरवाही ने छीन ली 3 माह की बच्ची की सांसें, परिवार में पसरा मातम
वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची दोनों युवकों के शव गाड़ी में रखकर धरसीवां चीरघर भेजा. जहां शवों का पोस्ट मार्टम होगा. पुलिस द्वारा युवकों के मोबाइल से उनके परिजनों से संपर्क कर घटना की सूचना दे दी गई है.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें