रवि गोयल, जांजगीर चांपा। जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया विचाराधीन बंदी 7 जून को फरार हो गया. विचाराधीन बंदी को खोखरा जेल से सीने में दर्द होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से सुरक्षाकर्मियों की आंखों में धूल झोककर बंदी फरार हो गया.

दरअसल, मुलमुला पुलिस ने 23 मई को देवरीखुर्द बिलासपुर निवासी दुर्गा प्रसाद साहू को नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था. न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था, लेकिन कुछ समय जेल में रहने के बाद आरोपी के सीने में दर्द होने की वजह से जेल प्रशासन ने विचाराधीन बंदी दुर्गा प्रसाद साहू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया .

जहां आरोपी की सुरक्षा और निगरानी के लिए एक आरक्षक को जेल में तैनात किया गया था, लेकिन आरोपी 7 जून को सुरक्षा में लगे जवान को चकमा देकर फरार हो गया, जिला अस्पताल से फरार आरोपी की तलाश में जेल प्रबंधन जुटा हुआ है.

इस मामले को मीडिया से छुपाने की साजिश का प्रयास किया गया. आखिरकार मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस हरकत में आई. आरोपी की तलाश में जुट गई है.

विचाराधीन बंदी के इलाज के दौरान जिला अस्पताल से फरार होने के मामले में बंदियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे है. पुलिस अधीक्षक ने मामले में बंदी की सुरक्षा में लगे जवान को निलंबित कर दिया है. साथ जिला के सभी थानों को सूचना देकर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.