रायपुर. प्रदेश के जिलों में 11 से 14 जून के बीच कांग्रेस संकल्प शिविर आयोजित करेगी. इसके अलावा अगस्त में सभी विधानसभा क्षेत्रों से 75 किलोमीटर की पदयात्रा निकालकर लोगों से योजनाओं की जानकारी लेंगे. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि पदयात्रा के माध्यम से हम जनता के बीच जाएंगे और पूछेंगे कि सरकार की योजनाओं की जानकारी लेंगे. उन्होंने बताया कि हरियाणा के सभी विधायक शाम को सीएम भूपेश बघेल के साथ वापस लौटेंगे.
संगठन की ओर से वृहद रूप से कार्ययोजना बनाई जा रही है, जिसे जमीनी स्तर पर लागू करने का प्रयास करेंगे. संगठन चुनाव में देरी को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा कि संगठन चुनाव के पहले सदस्यता अभियान चलाया गया था. इसके लिए 15 दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया था. उदयपुर में संकल्प शिविर हुए. इसके बाद राज्यों में संकल्प शिविर हो रहे हैं, जिसके कारण थोड़ा विलंब जरूर हुआ है, लेकिन समय सीमा में चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
हरियाणा के विधायक आज सीएम के साथ वापस लौटेंगे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम ने बताया हरियाणा से आए विधायक आज लौट जाएंगे, सभी विधायकों को वापस चंडीगढ़ ले जाया जा रहा है. विधायकों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जाएंगे. आज शाम 5 बजे स्पेशल प्लेन से मुख्यमंत्री के साथ सभी विधायक चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे. बीते 2 दिनों तक विधायकों को राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. मरकाम ने कहा कि एक बड़ी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ को मिली थी, आज विधायक वापस जा रहे है. उन्होंने राज्यसभा चुनाव में जीत का भरोसा जताया है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक