सत्यपाल राजपूत, रायपुर– सरकारी स्कूलों में पहले से ही शिक्षकों की कमी है और शिक्षा विभाग ने प्रतिनियुक्ति पर सरकारी शिक्षकों को स्वामी आत्मानंद स्कूल भेज दिए हैं. ऐसे में अब बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो सकती है. लगभग 200 शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए हैं.
छग सरकार सभी जिलों में स्वामी आत्मानंद हिंदी और इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित कर रही है. स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल में स्कूल शिक्षा विभाग छग शासन ने सरकारी स्कूलों के व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की है. इसका आदेश गुरुवार को जारी किया गया.
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से प्रतिनियुक्ति से शिक्षकों को हटाने के आदेश जारी होने के बाद भी सरकारी शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति में भेजे गए हैं. लगभग 200 सरकारी शिक्षकों को तीन जिलों में स्वामी आत्मानंद स्कूल के लिए प्रतिनियुक्ति में दिया गया है. प्रतिनियुक्ति में पहले से संचालित सरकारी स्कूलों से शिक्षक को लिए गए हैं. जिन स्कूलों से प्रतिनियुक्ति में भेजे गए शिक्षकों के बदले उनके पद पर समय पर शिक्षकों की व्यवस्था नहीं होने पर लगभग 200 स्कूलों के विद्यार्थियों को परेशानी होगी. इस मामले में शिक्षाविदों का कहना है कि स्वामी आत्मानंद स्कूल के लिए सामान्य स्कूलों की बलि दी जा रही है.
देखें सूची….
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें