आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. बस्तर जिले में लगातार चोरी, डकैती, हत्या, ऑनलाइन ठगी जैसे आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. बस्तर पुलिस ने आज घर में घुसकर करोड़ों रुपए की डकैती करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डकैतों के कब्जे से 2 चारपहिया वाहन, 4 बाइक, 8 मोबाइल और 5300 रुपए नगद बरामद किया गया है.
जगदलपुर एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि बडांजी थाना क्षेत्र के घाट धनोरा में 4-5 जून की दरमियान रात घर मे घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम देकर 30 हजार रुपए नगद व 2 मोबाइल लूटने की शिकायत मिली थी. शिकायत के बाद 37 पुलिस सदस्यों की एक विशेष टीम बनाई गई और संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही थी.
घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों से मिले तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. बस्तर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 9 डकैतों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार डकैतों ने डकैती की वारदात को अंजाम देने का जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर रिमांड पर जेल भेजा.
पुराने सिक्के बेचकर करोड़ों रुपए कमाया था पीड़ित
मुख्य आरोपी दीगम कश्यप ने बताया कि पीड़ित बलदेव बघेल के पास पुराना सिक्का बेचने से करोड़ों रुपए की नगदी राशि मिली है, जिसे वह अपने घर में कहीं गाड़कर रखा था. बलदेव बघेल से लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपने सभी साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई और योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें