दीपक ताम्रकार,डिंडोरी। मप्र में त्रि-स्तरीय पंचायती चुनाव होने जा रहे हैं. जिसके लिए निर्वाचन आयोग अपनी तैयारी में लगा हुआ है. चुनाव लड़ रहे जनप्रतिनिधि अपनी तैयार में गुणा भाग लगा रहै है. डिंडोरी जिले के ग्राम मोहरा कला के ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से महिला सरपंच को चुना है. इसके अलावा पंचायत के 10 वार्डों का चुनाव भी निर्विरोध हुआ. जिसमें सभी वार्ड में महिलाओं को ही चुना है. ऐसा कर मोहरा कला के ग्रामीणों ने अनोखी मिशाल पेश की है.
चुनाव में होते थे आपसी विवाद-झगड़े
लगभग 1300 की आबादी वाले मोहरा कला पंचायत के बड़े बुजुर्ग ग्रामीणों की माने, तो हर पांच सालों में पंचायत चुनाव होते थे. जिसमें चुनाव के दौरान ग्रामीण कई गुटों में बट जाते थे. पंच और सरपंच चुनाव में आपसी विवाद और झगड़ा होता था.ले किन इस बार सभी ग्रामीणों ने तय किया कि आपसी झगड़े और चुनावी विवाद न हो इसके लिए निर्विरोध चुनकर गांव के विकास की बागडोर किसी एक के हाथ में सर्वसम्मति से सौंपी जाए. यही कारण है कि गांव में चुनाव की स्थिति ही निर्मित नहीं हुई. महिला सरपंच सहित सभी दस वार्डो में महिला पंचों को चुना गया. इस पंचायत में 10 वार्ड है. जिसमें 1 से 5 वार्ड के लिए 210 महिला मतदाता और 229 पुरुष मतदाता है. तो वही वार्ड 6 से 10 वार्ड में 205 महिला मतदाता है. 185 पुरुष मतदाता है. जो 25 जून को पंचायत में बने दो मतदान केंद्र में अपना मतदान करते है.
इसलिए महिलाओं को चुना
मोहरा कला गांव में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से बैठक कर महिलाओं को चुना है. ऐसा नहीं है कि 10 वार्डो में सभी महिलाओं के लिए आरक्षित था. 4 वार्ड में महिला और पुरुष दोनों वर्ग चुने जा सकते थे, लेकिन सभी वार्ड में महिलाओं को ग्रामीणों चुना. जिसमें सरपंच पद से लेकर गांव के 10 वार्डो के पंच भी महिलाएं है. इस पर गांव के बड़े बुजुर्ग का कहना है कि गांव की महिलाओं को अब आगे बढ़ाना है ताकि वे गाँव का विकास कर सके. गांव में स्वच्छता से लेकर शराबबंदी तक की जिम्मेदारी में अब महिलाएं अहम भूमिका निभाएंगी. गाव की महिलाएं अब तक घर गृहस्थी संभालती आई है. अब उंन्हे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी गाँव की है.
गाँव का विकास ही पहली प्राथमिकता
वैसे तो मोहरा कला पंचायत में बिजली पानी सड़क तो है, लेकिन अब आदर्श गांव बनाने के सपने को साकार करने के उद्देश्य से ग्रामीणों ने महिलाओं को चुना है. मजदूरों को मनरेगा में रोजगार, किसानों को पानी, बच्चों को अच्छी शिक्षा, गांव में पौधरोपण का काम, नशा मुक्ति अभियान, स्वच्छ भारत मिशन यह प्राथमिकता है.
ये निर्विरोध चुनी गई
सरपंच पद के लिए जयंती बाई वरकड़े को चुना गया है. वार्ड 1 कलसिया बाई, वार्ड 2 मंगली बाई सिरोतिया, वार्ड 3 सावित्री बाई परस्ते, वार्ड 4 मुन्नी बाई वरकड़े, वार्ड 5 शांति बाई मार्को, वार्ड 6 नंन्ही बाई सैयाम, वार्ड 7 शिवराम बाई सैयाम, वार्ड 8 पुनिया बाई उइके, वार्ड 9 सोमती बाई उईके और वार्ड 10 गुड्डी बाई उइके को पंच चुना गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक