रायपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की चिंतन शिविर के बाद भारतीय युवा कांग्रेस की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसके लिए देशभर के युवाओं का साक्षात्कार राजधानी दिल्ली में लिया गया था. इस कार्यकारिणी में राजधानी रायपुर के लोकेश वशिष्ठ का चयन राष्ट्रीय सचिव के पद पर हुआ है.
गैर राजनैतिक पृष्ठभूमि से आने वाले कृषक परिवार में जन्मे लोकेश ने कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से जुड़कर उस समय के प्रदेश अध्यक्ष विकास उपाध्याय के सानिध्य में संगठन में कार्य करते रहे. छत्तीसगढ़ में पहली बार हुए युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव में सन 2010 में वार्ड अध्यक्ष बने. दोबारा चुनाव में पुनः बूथ अध्यक्ष बने.
असम चुनाव 2021 में भी मिली थी जिम्मेदारी
वर्ष 2016 में युवा कांग्रेस के चुनाव में उमेश नंदकुमार पटेल प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए, जिनकी कार्यकारिणी में लोकेश रायपुर ग्रामीण विधानसभा के अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर निर्वाचित हुए. अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता से जनहित में किए गए धरना प्रदर्शन, आंदोलन एवं सक्रियता के चलते वर्ष 2021 में असम के डिगबोई विधानसभा में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय संयोजक के रूप में एक महीने की जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन किया.
मेहनत और समर्पण से राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच सकते हैं कार्यकर्ता: लोकेश
असम में लोकेश के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के समन्वयक के रूप में उत्तरांचल की राजधानी देहरादून जिले की जिम्मेदारी सौंपी, जिसका उन्होंने सफलतापूर्वक निर्वहन किया. युवा कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष से अपनी राजनैतिक संगठनात्मक यात्रा आरंभ कर आज राष्ट्रीय सचिव के पद पर पहुंचने का पूरा श्रेय लोकेश वशिष्ठ ने राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री उमेश पटेल एवं पार्टी को दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में ही एक सामान्य कार्यकर्ता मेहनत और समर्पण के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच सकता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक