रायपुर. अरविंद केजरीवाल के कांग्रेस के सीएम में गोद बैठने के बयान पर अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्वीट करके जवाब दिया है.उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी की बी टीम है. और जहां बीजेपी संकट में होती है वहां वो अपनी बी टीम को वोट काटने भेज देती है. भूपेश ने गुजरात, मध्यप्रदेश और अब छत्तीसगढ़ का हवाला दिया है.
जहां जहां संघ और भाजपा को सत्ता खोने का आहट होने लगती है, वहां वहां वे अपनी बी टीम को लोकतंत्र का वोट-कतरा बनाकर भेजने लगते हैं।
पहले गुजरात, फिर मध्यप्रदेश और अब छत्तीसगढ़।संघर्ष की भूमि आपका सम्मान कर सकती है, स्थान नहीं दे सकती।#AAPflopShow 1/2
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 11, 2018
भूपेश ने इसे लेकर दो ट्वीट किए हैं. दूसरे ट्वीट में उन्होंने सवाल उठाए हैं. भूपेश ने पूछा है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के बगल वाले राज्य कर्नाटक क्यों नहीं जाती है. वो गोवा क्यों पहुंच जाती है. उन्होंने इसी संबंध में कर्नाटक का हवाला दिया कि कर्नाटक में भी आम आदमी पार्टी नहीं गई बल्कि छत्तीसगढ़ आ रही है.
दिल्ली के बगल में हरियाणा नहीं जाते पर गोवा जाते हैं, कर्नाटक नहीं जाते पर छत्तीसगढ़ आते हैं। अन्ना के आंदोलन के समय से ही अरविंद केजरीवाल आरएसएस की गोद में बैठे हुए हैं। छत्तीसगढ़ की जनता इस अवैध जुगलबंदी को करारा जवाब देगी। #AAPflopShow 2/2
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 11, 2018
भूपेश ने सभा की भीड़ पर टिप्पणी करते हुए कहा कि संघर्ष की भूमि आपका सम्मान करती है, स्थान नहीं दे सकती है. भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव में जनता इस अवैध जुगलबंदी का जवाब देगी. गौरतलब है कि अपनी रायपुर की सभा में अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि यहां कांग्रेस मुख्यमंत्री रमन सिंह की गोदी में बैठ गई है.