कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम में पिछले 40 साल से राज करने वाली भाजपा के लिए इस बार महापौर का टिकट देना बड़ी चुनौती रहेगा. इस बार ग्वालियर नगर निगम में मेयर की सीट सामान्य महिला के लिए है. यही वजह है कि लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रही सामान्य वर्ग की महिला नेत्रियां महापौर के टिकट की दावेदारी कर रही है. उनकी मांग है कि महापौर के लिए सामान्य महिलाएं को ही लड़ाया जाए. अन्य किसी वर्ग को चुनाव लड़ाना उनके साथ अन्याय होगा.
ग्वालियर नगर निगम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी भी महापौर पद के लिए दावेदारों को टटोल रही है. महापौर की सीट सामान्य महिला के लिए है. यही वजह है कि सामान्य वर्ग की दावेदार टिकट के लिए जद्दोजहद में लगी है. प्रदेश स्तर के पदाधिकारी सुमन शर्मा, शकुंतला परिहार, हेमलता भदोरिया, वंदना भूपेंद्र प्रेमी सहित कई नेत्रियां महापौर के टिकट के लिए ताल ठोक रही है. इन नेत्रियों का साफ तौर पर कहना है कि इस बार जब महापौर की सीट सामान्य वर्ग के लिए घोषित हुई है, तो टिकट भी सामान्य वर्ग की नेत्री-कार्यकर्ता को ही मिलना चाहिए.
मुखर्जी भवन में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की संभागीय चयन समिति के संयोजक सांसद विवेक शेजवलकर से कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की और टिकट के लिए दावेदारी जताई. सांसद विवेक शेजवलकर का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी महापौर का चुनाव जीतने की क्षमता रखने वाली महिला कार्यकर्ता को ही टिकट देगी. सांसद ने कहा कि जीतने की क्षमता रखने वाले चेहरे पार्टी की नजर में हैं उनमें से किसी एक को दिया जाएगा.
सामान्य वर्ग की महिला नेत्रियों के टिकिट के दावे के बाद BJP के लिए भी नामों पर मंथन करना चुनौती हो गया है, क्योंकि सूत्रों की माने तो जिताऊ चेहरे की खोज में कुछ OBC वर्ग के चहरे भी पार्टी की निगाहों में दौड़ रहे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक