आजमगढ़. जिले के रौनापार क्षेत्र के महुला बागीचा गांव में 8 साल के बेटे की उसके पिता ने ही पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद भाई व पड़ोसी की मदद से शव को नदी के किनारे दफन कर दिया. आरोपी मासूम बेटे धर्मवीर उर्फ लकी के लूडो खेलने को लेकर नाराज था.
बेटे की हत्या करने के बाद पिता ने इस बारे में अपनी पत्नी को भी किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसकी जानकारी ननिहाल वालों को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी पिता की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.
रौनापार थाना क्षेत्र के महुला बागीचा गांव निवासी धर्मवीर उर्फ लकी घर के पास ही बकरी चरा रहा था. इस दौरान वह मोबाइल पर लूडो खेल रहा था. पिता जितेंद्र ने उसे लूडो खेलते देख लिया तो जमकर पीटा और फिर कमरे में ले जाकर बंद कर दिया.
रात करीब साढ़े 9 बजे उसकी बंद कमरे में मौत हो गई. इसके बाद पिता ने पत्नी बबिता को किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी. फिर भाई उपेंद्र व पड़ोसी रामजनम की मदद से धर्मवीर का शव बोरे में भरकर महुला देवार गांव में घाघरा किनारे ले जाकर दफन कर दिया. इसी बीच किसी माध्यम से सूचना बच्चे के ननिहाल वालों तक पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें – बाइक से कट मारने को लेकर हुआ था विवाद, चाकू मारकर ली थी युवक की जान, पुलिस ने चंद घंटों में दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार…
नानी ने दी पुलिस को सूचना
नानी मुनरा देवी निवासी गौरीडीह ने गांव के ही पवन राय के साथ बेटी के घर पहुंची. सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस ने जितेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया और घटना बताने के साथ बच्चे का शव भी बरामद करा दिया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपी पिता को हिरासत में लेने के बाद उसकी ही निशानदेही पर शव को बरामद किया गया है. आरोपी पिता से सख्ती से पूछताछ की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक