मुंबई। मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक पर चिड़िया को बचाने के फेर में व्यवसायी और उसके कार ड्राइवर की जान चली गई. तेज रफ्तार कार ने दोनों को रौंद डाला. पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है. घटना का सीसीटीवी फुजेट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

यह दुर्भाग्यजनक घटना 30 मई की बताई जा रही है. 43 वर्षीय व्यवसायी अमर मनीष जरीवाला अपने कार में ड्राइवर श्याम सुंदर कामत के साथ बांद्रा-वर्ली सी लिंक के जरिए मलाड जा रहे थे. इस दौरान एक चिड़िया उनके कार के विंडस्क्रीन पर टकराई. अमर ने चि़ड़िया को बचाने के लिए कार रुकवाई. ड्राइवर के कार किनारे में लगाते ही जरीवाला ने उतरकर घायल चिड़िया को उठाकर देख रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को जोरदार ठोकर मारी, जिसमें दोनों हवा में उछल गई और दूर जा गिरे.

https://twitter.com/singhvarun/status/1535133599120232448

गंभीर रूप से घायल व्यवसायी और ड्राइवर को आनन-फानन में लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां जरीवारा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं ड्राइवर कामत की गंभीर चोट की वजह से दो दिन बाद मौत हो गई. मामले में आरोपी टैक्सी ड्राइवर रविंद्रकुमार जसवार (38) की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है.

घटना की जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस के अधिकारी ने समाचार पत्र से कहा कि चालकों को उसी रफ्तार में गाड़ी चलानी चाहिए, जिसमें उन्हें सौ मीटर तक की चीज नजर आए और गाड़ी पर नियंत्रित कर पाएं. उन्होंने बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर गाड़ियों को रोके जाने की मनाही है. वहीं सी लिंक पर स्पीड लिमिट 80 किमी प्रति घंटा है.