कुमार इंदर,जबलपुर। जबलपुर जिले के कुंडम जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पड़रिया और ग्राम पंचायत जुझारी ने मिलकर इतिहास रचा है. इन दोनों ही ग्राम पंचायत में सरपंच और पंच निर्विरोध चुने गए है. उससे भी खास बात ये है कि पड़रिया ग्राम पंचायत में सरपंच से लेकर पूरी 15 पंच महिला ही है. जबलपुर शहर से 32 किलोमीटर दूर कुण्डम जनपद पंचायत के लोगों का कहना है कि इस कदम के पीछे का मकसद सिर्फ ये है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके ग्राम पंचायत पहुंच सके. उनकी ग्राम पंचायत सम्मानित हो सके. गांव को विशेष पैकेज मिल सके और गांव का बेहतर विकास हो सके. इसी मंशा के साथ गांव वालों ने एक बैठक कर निर्णय लिया की सरपंच और पंच को र्निविरोध चुना जाए.

पंचायत चुनाव में हनुमान जी की एंट्री: एक ही वार्ड से जनपद सदस्य के लिए खड़े थे 3 उम्मीदवार, मंदिर में भगवान हनुमान ने चुना प्रत्याशी

महिलाओं को पंच से सरपंच निर्विरोध चुनने में अहम भूमिका गांव के पुरुषो की हैं. जिन्होंने गांव के विकास के पहिए की जिम्मेदारी महिलाओं को दी हैं. पुरुषों की एकजुटता के कारण कुंडम की इन दोनों पंचायतों में 4 हजार से अधिक लोगों की जिम्मेदारी 29 महिलाओं के कंधे में होगी. ग्राम पंचायत पड़रिया में 16 व जुझारी में 13 पंच व सरपंच पद के लिए महिलाएं निर्विरोध चुनी जाएगी. दोनों ही पंचायत में सरपंच के पद अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए आरक्षित हैं.

चूल्हे के साथ संभालेंगी चौपाल

पड़रिया गांव की निर्विरोध पंचों व ग्रामीणों ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री के आव्हान के बाद सभी ग्रामीणों ने गांव की कमान महिलाओं को देने के बारे में सोचा. जिसके लिए गांव में बैठक बुलाई गई. बैठक में सभी लोगों का समर्थन मिला. जबकि कुछ पुरुषों के द्वारा अपनी महिलाओं को पंच बनने से मना किया जा रहा था. वही गांव के बुजुर्गों द्वारा समझाइश दी गई. जिसके बाद कुछ पुरुषों ने भी गांव के विकास रथ को आगे बढ़ाने एक स्वर से गांव की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपने सहमति दी. निर्विरोध चुनी गई पंचों का कहना है महिला घर के चूल्हे चौके के साथ ही पंचायत को भी संभाल सकती है.

देश भक्ति का जज्बा: भारतीय सैनिकों के सम्मान में निःशुल्क ढाबा, सेना के जवानों के लिए हर चीज मुफ्त

यह है पड़रिया ग्राम की महिला बिग्रेड

सरला धुर्वे (सरपंच)

सोना मरावी (पंच)

ज्योति सोनी(पंच)

सुषमा पटेल(पंच)

रागिनी गोस्वामी(पंच)

कांता विश्वकर्मा(पंच)

बेसखिया बाई परस्ते(पंच)

घसीटा बाई चौधरी(पंच)

सुशीला बाई(पंच)

गुलशन बाई(पंच)

सुलोचना बाई(पंच)

रश्मि कुशराम(पंच)

रोशनी टेमरे(पंच)

सुलोचना बाई(पंच)

गुड्डी बाई(पंच)

जुझारी गांव की महिला बिग्रेड

बुधिया बाई आर्मो (सरपंच)

बती बाई सैयाम (पंच)

गोमती बाई  (पंच)

संगीता बाई  (पंच)

सावित्री बाई मरावी (पंच)

माया बाई (पंच)

गुड्डी बाई सेन (पंच)

अनुसुइया आर्मों (पंच)

संतोषी कुशराम (पंच)

कोरो बाई (पंच)

बबीता बाई बरकड़े (पंच)

भगवती बाई (पंच)

बुधियाबाई कुशराम (पंच)

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus