बिलासपुर. जिले में पदस्थ पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की समस्याओं व गुजारिशों का त्वरित निराकरण हो इस उद्देश्य से आईजी रतन लाल डांगी रेंज कार्यालय स्तर पर आज सुबह 8 बजे से 9.30 बजे तक वर्चुअली ‘ऑनलाइन संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें रेंज अंतर्गत जिले के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी जनरल परेड के उपरांत सीधे ऑनलाइन जुड़कर अपनी निजी और कार्य क्षेत्र से संबंधित समस्याएं व गुजारिशें प्रस्तुत की.
बता दें कि, इस ‘ऑनलाइन संवाद’ कार्यक्रम के अंतर्गत बिलासपुर से 15, रायगढ़ से 21, जांजगीर-चाम्पा से 16, कोरबा से 8, मुंगेली से 11 और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 19 अधिकारी और कर्मचारी सहित दूसरी वाहिनी छ.स.बल में सूबेदारऔर उप निरीक्षक संवर्ग एवं प्लाटून कमाण्डर भर्ती प्रक्रिया-2021 में कर्तव्यरत रेंज बिलासपुर के कुल 09 अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित हुए जिनकी समस्याएं और गुजारिशें सुनी गई, जिसमें 1 उप निरीक्षक, 59 सहायक उप निरीक्षक, 14 प्रधान आरक्षक एवं 26 आरक्षकों द्वारा अपनी-अपनी गुजारिशें प्रस्तुत की गई.
वहीं एक सहायक उप निरीक्षक द्वारा गुजारिश की गई कि उसका एकमात्र पुत्र शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग है. जिसकी देखभाल उसे करनी पड़ती है. सउनि. के द्वारा पारिवारिक परिस्थितियों के कारण अपना स्थानांतरण किए जाने का अनुरोध किया. इसी प्रकार एक सहायक उप निरीक्षक के द्वारा गुजारिश की गई कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है, दो बच्चे हैं जिनकी देखभाल स्वयं करनी पड़ती है, एक बच्चे का स्वास्थ्य खराब है साथ ही यह भी बताया कि कुछ समय पूर्व उसे हृदयाघात की समस्या हुई है. अपनी पारिवारिक व स्वास्थ्यगत कारणों से स्थानांतरण किये जाने गुजारिश की गई. पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इनकी गुजारिशों को गंभीरतापूर्वक सुना जाकर उनके स्थानांतरण के सबंध में यथाशीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.
ऑनलाइन संवाद में उपस्थित पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा स्वास्थ्यगत एवं पारिवारिक कारणों से स्थानांतरण करने की गुजारिश प्रस्तुत की गई, जिसे पुलिस महानिरीक्षक द्वारा गंभीरतापूर्वक सुना जाकर पुलिस अधीक्षकों को संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों का स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र अविलंब उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया. ताकि इनके स्थानांतरण के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा सके. ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर जिला बिलासपुर, पुलिस अधीक्षक जिला रायगढ़ अभिषेक मीना, पुलिस अधीक्षक जिला कोरबा भोजराम पटेल, पुलिस अधीक्षक जिला मुंगेली चंद्रमोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला गौ.पे.म. त्रिलोक बंसल एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) जिला बिलासपुर उमेश कश्यप, अति. पुलिस अधीक्षक जिला रायगढ़ लखन पटले, अति. पुलिस अधीक्षक जिला कोरबा अभिषेक वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर-चाम्पा अनिल सोनी सहित रेंज कार्यालय बिलासपुर में पदस्थ अति.पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप उपस्थित रहीं.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें