मानसा, पंजाब। जाने-माने सिंगर सिद्धू मूसेवाला का आज 11 जून को जन्मदिन है. लेकिन बड़े ही अफसोस की बात है कि अपना ये जन्मदिन मनाने के लिए आज वे हमारे बीच मौजूद नहीं हैं. 29 मई को उनकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. उन पर 30 राउंड फायरिंग की गई थी. उनके चाहनेवाले देश-दुनिया में मौजूद हैं और वे अपने चहेते गायक के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. उनकी उम्र 29 साल थी, जब उनकी हत्या कर दी गई.
मूसेवाला के फैंस उन्हें जन्मदिन पर दे रहे हैं श्रद्धांजलि
फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए आज उनके गानों को गुनगुना रहे हैं. मूसेवाला भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी आवाज और उनके गानों से आज भी वो सबके दिलों में जिंदा हैं और हमेशा रहेंगे. भले ही सिद्धू मूसेवाला हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन सुबह से सोशल मीडिया पर फैंस की शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है. बता दें कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को हुआ. तब उनका नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था, लेकिन मानसा जिले के मूसावाला गांव में रहने की वजह से उनका नाम सिद्धू मूसेवाला पड़ गया. उनकी पिता बलकौर सिंह और मां का नाम चरण कौर है.
ऐसे शुरू हुआ करियर
सिद्धू मूसेवाला के करियर की बात की जाए जो उन्होंने मशहूर गाने ‘लाइसेंस’ से शुरुआत की था, जिसमें उन्होंने बतौर लिरिक्स राइटर काम किया. इस गाने को निंजा ने गाया था. इसके बाद उन्होंने सिंगिग में अपना करियर बनाया. सिद्धू मूसेवाला के सिंगिग करियर का पहला गाना ‘जी वेगन’ था. इसके बाद ब्राउन बॉयज संग जैसे कई हिट गाने किए. इतना ही नहीं साल 2020 में उन्हें द गार्जियन की ओर से 50 नए कलाकारों की लिस्ट में नॉमिनेशन भी मिला.
गानों से गन कल्चर को बढ़ावा देने के लगे आरोप
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला भले ही युवाओं में पॉपुलर हैं, लेकिन उन पर अक्सर अपने गानों के जरिए गन-कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे. एक और गाना ‘संजू’ ने भी जुलाई 2020 में विवाद खड़ा कर दिया था. यह गाना एके-47 फायरिंग मामले में सिद्धू मूसेवाला को जमानत मिलने के बाद रिलीज हुआ था, उन्होंने सोशल मीडिया पर रिलीज हुए गाने में अपनी तुलना अभिनेता संजय दत्त से की थी. मई 2020 में बरनाला गांव में फायरिंग रेंज में फायरिंग करते हुए एक वीडियो क्लिप वायरल हुई थी.
‘द लास्ट राइड’ मूसेवाला का आखिरी गाना
‘द लास्ट राइड’ सॉन्ग में उन्होंने खुद के कम उम्र में ही मरने की बात कही थी. इस गाने के बोल थे, ‘चोब्बर दे चेहरे उत्ते नूर दसदा नी, एहदा उठूगा जवानी च जनाजा मिठिए.’ मूसेवाला की हत्या के बाद यह गाना तेजी से वायरल हो रहा था. सोशल मीडिया पर लोग उनके इस गाने को शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे थे. ये उनका आखिरी गाना था. हाल ही में रिलीज हुई सिद्धू मूसेवाला की अलबम ‘नो नेम’ के गीत ‘एवरिबडी हर्ट्स’ के बोल भी दर्द भरे थे. इसमें उन्होंने अकेलेपन पर अपने विचार रखे थे. इस गीत के बोल थे, ‘लगदा जज्बातां दा कोलाइड हो गया ऐ, मेनु माफ करी जिंदगी सुसाइड हो गया ए.’
ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला की हत्या से दुखी फैन ने की खुदकुशी, फेवरेट सिंगर की मौत से लगा था सदमा
YouTube के शहंशाह सिद्धू मूसेवाला
यू-ट्यूब पर सिद्धू के गानों को करोड़ों बार देखा सुना गया है, जबकि उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 2017 में ‘सो हाई’ नाम के गाने से की थी. सो हाई सिद्धू का पहला गाना था जिसे उन्होंने खुद ही लिखा और गाया था. उनके इस पहले गाने को यू-ट्यूब पर अब तक 50 करोड़ या 500 मिलियन बार देखा जा चुका है. 2018 में रिलीज हुए ‘डार्क लव’ सॉन्ग को अब तक 13 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने के लिरिक्स भी सिद्धू ने लिखे, जबकि इसका म्यूजिक इंटेस ने बनाया है. सिद्धू का ही लिखा ‘टोचन’ सॉन्ग 17 मार्च 2018 को रिलीज किया गया था. इसका म्यूजिक Byg Byrd ने दिया था, अब तक इस गाने को यू-ट्यूब पर 26 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सिद्धू का ‘Just Listen’ गाना 5 जनवरी 2018 में आया था, जिसमें सिद्धू का साथ Sunny Malton ने दिया था. इस वीडियो सॉन्ग को अब तक यू-ट्यूब पर लगभग 15 करोड़ बार देखा जा चुका है.
सिद्धू ने राजनीति में भी आजमाया था हाथ, चुनाव में मिली करारी शिकस्त
सिद्धू सिंह मूसेवाला सिंगिग के साथ-साथ एक युवा राजनेता भी थे. उन्होंने 2021 में कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी. कांग्रेस ने मानसा से सिटिंग विधायक का टिकट काटकर सिद्धू मूसेवाला को टिकट दे दिया. हालांकि वे विधानसभा चुनाव में हार आप प्रत्याशी से हार गए.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक