लखनऊ. यूपी में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई शहरों हुईं हिंसक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के शांतिप्रिय माहौल को जो भी खराब करने की कोशिश करे प्रशासन उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसर अब तक इस मामले में पुलिस ने 136 लोगों की गिरफ्तारी की है.
यही नहीं पूरे मामले को लेकर एसीएस (गृह), कार्यवाहक डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को मामले पर पैनी नजर रखने की निर्देश जारी किए गए हैं. बीते शुक्रवार को हुई इन घटनाओं में पुलिस ने सहारनपुर से 45, प्रयागराज से 37, हाथरस से 20, मुरादाबाद से सात, फिरोजाबाद से चार और अंबेडकरनगर से 23 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश लोक भवन से और कार्यवाहक डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान व एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार पोलिस मुख्यालय से प्रयागराज समेत अन्य शहरों की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें – कानपुर हिंसा : दंगों के मुख्य आरोपी के बैंक खाते की होगी जांच
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने भी जिलों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट मांगी है. नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग पर भड़की हिंसा एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया है कि जुमे की नमाज के बाद बाहर निकले कुछ लोगों ने प्रयागराज के अटाला इलाके में भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पथराव किया और आगजनी करके माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है. इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.