प्रमोद निर्मलकर, मोहला-मानपुर(मानपुर)। मानपुर पुलिस पर महिला से मारपीट व पैसा मांगने का आरोप लगा है. महिला के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचकर मानपुर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर व एक जवान के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

महिला अपनी बेटी की गुमशुदगी के सिलसिले में 10 जून को थाने पहुंची थी. बेटी को ढूंढकर लाने के बाद पुलिस कर्मियों ने महिला की पिटाई करने के साथ उससे दुर्व्यवहार भी किया. घटना के दूसरे दिन 11जून को सरपंच अन्य जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ पुलिस के खिलाफ पीड़ित महिला रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची. थाने में भीड़ जमी देख दूसरी महिला भी पहुंची, उसने भी मानपुर पुलिस के खिलाफ मारपीट की लिखित शिकायत दी.

एक ही दिन दो अलग-अलग मामलों में दो अलग-अलग महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. बीते 5 जून को पुलिस द्वारा घर से थाने लाकर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया. एसडीओपी को पीड़ित व ग्रामीणों ने शिकायत सौंपा. मानपुर एसडीओपी हरीश पाटिल ने कहा कि विभागीय जांच करेंगे, दोषी मिलने पर पुलिस अफसर व जवान पर सख्त कार्रवाई होगी.