बलरामपुर. ललिया मार्ग स्थित लोहेपनिया ईंट भट्ठा के निकट शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे बाइक और DCM में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. बाइक सवार पिता-पुत्री की मौके पर मौत हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल मां- बेटे का इलाज गिरा मेमोरियल चिकित्सालय में चल रहा है.
यूपी के बलरामपुर के महाराजगंज तराई क्षेत्र में बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. परासिया कला रमनगरा निवासी 45 वर्षीय रामतेज उर्फ निब्बर वर्मा शुक्रवार को थाना ललिया क्षेत्र स्थित कठौआ गांव अपने ससुराल गए थे. शनिवार सुबह वह पत्नी सुनता व दो बच्चों के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. उनकी बाइक DCM से टकरा गई. डीसीएम में प्याज व आलू भरा था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि रामतेज उर्फ निब्बर की बेटी और बेटा हवा में उछल कर गड्ढे में जा गिरे. डीसीएम भी मौके पर पलट गई. दुर्घटना स्थल के ठीक सामने रमजान का घर है. वह अपने बेटे सफीक के साथ बरामदे में बैठे थे. सफीक ने दोनों बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला. दुर्घटना देख रमजान बेहोश हो गए.
इसे भी पढ़ें – ROAD ACCIDENT : अनियंत्रित ट्रक ने 5 को रौंदा, घटनास्थल पर ही 3 युवकों की मौत
रामतेज उर्फ निब्बर व तीन वर्षीय पुत्री कल्पना की मौके पर ही मौत हो गई थी. गंभीर रूप से घायल निब्बर की पत्नी 40 वर्षीय सुन्ता व चार माह के बेटे अमर को एंबुलेंस से जिला मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल के आपात कक्ष में तैनात चिकित्सक ने बताया कि सुनता की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन नवजात को लखनऊ रेफर किया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक