रायपुर। लोकसुराज के साथ-साथ प्रदेश में भाजपा की चुनावी जनसंपर्क यात्रा भी शुरु हो गई है. प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने की रणनीति के तहत अभी से मंत्री विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं.
राजधानी की सभी विधानसभा सीटों में विधायक और मंत्री अपने-अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क में निकले. इसी कड़ी में सूबे के कद्दावर मंत्री और अविजित कहलाने वाले 6 बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र का पैदल दौरा किया और लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. उनके साथ सांसद रमेश बैस भी मौजूद थे.
इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने लोगों की मांग पर कुशालपुर में सामुदायिक भवन के साथ ही कई विकास कार्यों की सौगात दी. अपनी जनसंपर्क यात्रा के दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रास्ते में पड़ने वाले मंदिरों में जा कर पूजा अर्चना भी की. इस दौरान उन्होंने छोटी-छोटी सभा लेकर कार्यकर्ताओं व आम जनता को संबोधित भी किया.
इस दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में बेहतर विकास किया है. जिसका ही नतीजा है कि उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है, लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं.
मंत्री अग्रवाल घंटों तक पैदल गली-गली मोहल्ले में पहुंच कर लोगों से मुलाकात की. मंत्री जी के आगमन की जानकारी लगते ही लोग घरों से बाहर निकलकर उनका अभिनंदन करते नजर आए.
मंत्री जी की अपने क्षेत्र में लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब वे कुशालपुर में मंदिर से पूजन कर बाहर निकल थे तो एक व्यक्ति ने अपने घर से चाय बना लाया और उन्हें पिलाया तो कोई उनकी आरती उतार रहा था.