रायपुर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गोवर्धन चौक में देर रात पुरानी रंजिश को लेकर युवक की कैंची मारकर हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही. वहीं मुख्य आरोपी फरार है.
जानकारी के मुताबिक नशे में हुई बहस में राधेश्याम श्रीवास्तव उर्फ बाबा, राहुल यादव समेत दीपू नेताम ने कैंची से जय बिहारी पर हमला कर दिया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि पुरानी रंजिश में तीनों आरोपी राधेश्याम श्रीवास्तव उर्फ बाबा, राहुल यादव और दीपू नेताम ने मिलकर जय बिहारी पर कैंची से हमला कर उनकी हत्या की है. पुलिस राहुल यादव और दीपू नेताम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मुख्य आरोपी राधेश्याम फरार है. मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक