चंडीगढ़, पंजाब। आज 11 जून को जाने-माने दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला का जन्मदिन है. वैसे तो 29 मई को उनके जन्मदिन से कुछ ही दिनों पहले उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. आज के दिन प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनका बर्थ डे मना रहे हैं. उनकी 12 साल की फैन सारा ने मूसेवाला के जन्मदिन के मौके पर उनका फूलों से पोर्ट्रेट बनाया है. सारा अभी 7वीं क्लास में पढ़ती है. सारा ने दूध की मलाई और फूलों से मूसेवाला का बेहद सुंदर पोर्ट्रेट बनाया है.
सारा को पोट्रेट बनाने में लगे 3 घंटे
सारा मूल रूप से पंजाब के जालंधर की रहने वाली हैं. वह चंडीगढ़ के पोर्ट्रेट आर्टिस्ट वरुण टंडन से आर्ट वर्क सीख रही हैं. सारा ने बताया कि वह सिद्धू मूसेवाला की फैन हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर मूसेवाला को खास और अलग तरीके से श्रद्धांजलि देने के लिए सारा ने गेंदे के फूलों की पंखुड़ियों को एक कार्डबोर्ड पर दूध की मलाई से चिपका कर पोर्ट्रेट बनाया है. सारा को इसे बनाने के लिए करीब 3 घंटे लगे हैं.
आर्टिस्ट बलजिंदर कौर ने टूथपिक्स से बनाई मूसेवाला की तस्वीर
इधर अमृतसर में भी एक कलाकार बलजिंदर सिंह ने टूथपिक्स के साथ तस्वीर तैयार करके सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी है. बलजिंदर सिंह का कहना है कि एक आर्टिस्ट होने के नाते उनका सिद्धू मूसेवाला के साथ गहरा रिश्ता है. उनके जाने से पंजाब के युवा सदमे में हैं. बलजिंदर सिंह ने बताया कि 29 मई को जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी, तो वह अपने दोस्तों के साथ बैठे थे. उनकी हत्या का पता चलते ही दिल टूट गया.
मूसेवाला के पिता को तस्वीर भेंट करने की इच्छा
बलजिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें इस तस्वीर को बनाने के लिए 72 घंटे का समय लगा. इस तस्वीर को बनाने में 11,225 टूथपिक्स का प्रयोग उन्होंने किया है. बलजिंदर सिंह बताते हैं कि वह सिद्धू मूसेवाला के पिता को मिलना चाहते हैं. उन्हें मिलकर बताना चाहते हैं कि उन्हें और पूरे पंजाब के युवाओं को उनके जाने का दुख हुआ है. उन्होंने कहा कि वे इस तस्वीर को मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को भेंट करेंगे.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक