मंत्री के भतीजे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंत्री के भतीजे की गुंडई दिख रही है. वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर होमगार्ड की पिटाई करते हुए दिख रहा है. इस मामले में मंत्री ने कहा कि कानून का सख्ती से पालन होना चाहिए. अगर किसी ने कानून तोड़ा हो तो सख्त कार्रवाई हो. मेरा भतीजा हो या कोई और उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

पूरा मामला बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के डेलापीर सब्जीमंडी का है, जहां पर बीयर पी रहे प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्‍यमंत्री अरुण सक्सेना के भतीजे अमित सक्सेना ने अपने साथियों के साथ मिलकर होमगार्ड की बुरी तरह पिटाई की और उसकी वर्दी तक फाड़ दी. होमगार्ड ने इस मामले में इज्जतनगर थाने में अंकित सक्सेना, अमित सक्सेना व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस ने मंत्री जी के भतीजे के खिलाफ महज  शांति भंग में चालान कर दिया जहां से उसे तत्काल जमानत भी मिल गई. 

बता दें कि पुलिस ने गुरुवार को अमित कुमार सक्सेना को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, लेकिन उसी दिन उन्हें जमानत मिल गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को प्राथमिकी में धारा 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला) को जोड़ा गया है. घटना शनिवार-रविवार की रात के बीच की बताई जा रही है जब मंत्री के भतीजे अमित कुमार सक्सेना, अंकित अग्निहोत्री और एक अज्ञात युवक ने कार से उतरकर होमगार्ड को लात-घूंसे मारे और उसकी वर्दी फाड़ दी.

मंत्री के भतीजे की पिटाई से घायल हुए होमगार्ड ओमेंद्र ने बताया कि उसकी प्रेमनगर थाने में ड्यूटी थी. देर रात करीब 3 बजे वह मंडी गेट पर चाय पीने गया. उसी चाय के खोखे के पीछे तीन लोग बैठे बीयर पी रहे थे. तीनों ने उन्हें आवाज देकर बुलाया. बीयर पी रहे तीनों युवकों ने कहा तुम्हारी ड्यूटी कहां है? ओमेंद्र ने प्रेमनगर थाने में ड्यूटी होने की बात कही. इस पर वो बोले कि प्रेमनगर में ड्यूटी और वर्दी में चाय पीने यहां आ रहे हो. इसके बाद नशे में चूर तीनों युवकों ने लात घूंसो से उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. 

इसे भी पढ़ें – VIRAL VIDEO : कैबिनेट मंत्री के सामने आपस में भिड़े BJP नेता, जमकर चले लात-घूंसे

वन एवं पर्यावरण राज्‍यमंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि कानून का सख्ती से पालन होना चाहिए. अगर किसी ने कानून तोड़ा हो तो सख्त कार्रवाई हो. मेरा भतीजा हो या कोई और उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले में न कोई सिफारिश की है और ना ही कोई सिफारिश करूंगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक