Bollywood Actor Naseeruddin Shah राजनीतिक से लेकर सोशल मुद्दों पर हमेशा अपनी राय रखते हैं. हाल ही में उन्होंने नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर पर दिए गए विवादित बयान पर भी रिऐक्ट किया. लेकिन नसीरुद्दीन शाह इस मसले पर बॉलीवुड के खान सुपरस्टार्स की चुप्पी से दुखी हैं. वह यह सोचकर हैरान हैं कि आखिर Shah Rukh Khan, Salman Khan, Aamir Khan किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर कुछ भी बोलने से क्यों बचते हैं. हालांकि उन्होंने अनुमान लगाया कि बॉलीवुड के खान सुपरस्टार्स शायद इसलिए चुप रहते हैं क्योंकि उनके पास खोने के लिए काफी कुछ है.
Naseeruddin Shah (नसीरुद्दीन शाह) ने एक Interview में कहा कि ‘मैं बॉलीवुड खान्स के लिए नहीं बोल सकता. मैं उस पोजिशन में नहीं हूं, जिसमें वो हैं, मुझे ऐसा लगता है कि अगर वो बोलेंगे तो अपना बहुत कुछ दांव पर लगा देंगे. लेकिन फिर पता नहीं वो लोग अपनी अंतरात्मा को कैसे समझाते होंगे. लेकिन वो लोग शायद इस पोजिशन पर हैं जहां वो बहुत कुछ खो सकते हैं.
Also Read – Bollywood और अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन… एक बार फिर चर्चा में
इसी सिलसिले में नसीरुद्दीन शाह ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के क्रूज ड्रग्स केस का उदाहरण देते हुए कहा, शाहरुख खान के साथ जो कुछ भी हुआ और उन्होंने उसे जिस मर्यादा के साथ झेला, वह काबिलेतारीफ है. ‘यह कुछ भी नहीं बल्कि सिर्फ विच-हंट था. उन्होंने अपना मुंह बंद रखा. उन्होंने बस तृणमूल को सपोर्ट किया और ममता बनर्जी की तारीफ की. उसी तरह सोनू सूद के यहां छापेमारी हुई. जो भी कुछ बयान देता है तो उसे ऐसा ही रिस्पॉन्स मिलता है. हो सकता है कि अगला नंबर मेरा हो. पता नहीं, पर उन्हें मिलेगा कुछ नहीं.’
इसे भी देखे -विक्की-कैटरीना के बीच आई दरार! जब उनके बीच आई सौतन… देखें आप भी वो वायरल तस्वीर
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें