सुप्रिया पांडेय, रायपुर। रायपुर के एनएच एमएमआई नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडवांस लेप्रोस्कोपी सर्जरी पर लाइव वर्कशॉप का आयोजन किया गया. दिनभर चली इस वर्कशॉप में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों ने आठ सफल सर्जरी की.
रायपुर के एक निजी होटल में इस सर्जरी का लाइव टेलीकॉस्ट किया गया, जिसमें राज्य भर के लगभग 200 से अधिक डॉक्टरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की. इस वर्कशॉप में डॉक्टर शैलेष पुंतंबेकर, डॉक्टर सौरभ कालिया और डॉक्टर राजेश सिन्हा फैकल्टी के रूप में शामिल रहे. कार्यशाला को लेकर डॉक्टर शैलेष ने कहा कि रायपुर में भी अच्छे उपकरण है. जिससे बेहतर सर्जरी की जा सकती है. यहां सर्जरी के लिए व्यवस्था भी काफी अच्छी है. जिसे बाकी डॉक्टरों को सीखने की जरूरत है.
डॉ. शैलेष ने कहा कि इसी उद्देश्य के साथ इस वर्कशॉप का आयोजन किया गया था. अगर यहां इन उपकरणों के माध्यम से अच्छी सर्जरी हो गई तो मरीजों को दूरस्थ स्थानों पर जाने की जरूरत नहीं है. इस वर्कशॉप के माध्यम से डॉक्टर भी नयापन सीखेंगे और मरीजों को भी रायपुर में ही सारी सुविधाएं मिल जाएंगी.