सत्यपाल राजपूत, जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से बड़ी खबर और राहत भरी खबर सामने आ रही है. राहुल साहू को लेकर मुस्कान लौटने वाली खबर है. LALLURAM.COM पर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट है. राहुल अब महज तीन क़दम दूर है. 56 घंटों से फंसे राहुल को जल्द मां बाप और प्रदेश सुरक्षित देख सकेगा. प्रशासन और लोगों की मेहनत के साथ दुआएं काम आ रही है.
SECL के इंजीनियरों ने टनल का मोर्चा संभाला है. कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि पहले 13 क़दम का फ़ासला था, फिर उसको आठ क़दम किया गया. अब सिर्फ़ 3 क़दम का फ़ासला रह गया है. छह से सात फ़ीट गहरायी के बाद टनल का काम शुरू किया जाएगा. पिछले 56 घंटों से बोरवेल में राहुल फंसा है.
बता दें कि बोरवेल में फंसे 12 वर्षीय राहुल साहू को बचाने के लिए प्लान सी पर काम काम कर रहा है. रोबोट और टनल की खुदाई की मदद से राहुल को बोरवेल से निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बस अब कुछ ही समय में राहुल को टीम सुरक्षित निकाल लेगी.
बता दें कि इसके पहले राज्यपाल अनुसुईया उइके ने जांजगीर-चांपा के कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला को फोन कर बोरवेल में गिरे राहुल साहू के कुशलता और वर्तमान हालात के संबंध में जानकारी ली थी. राज्यपाल ने राहुल के सकुशल बाहर आने की कामना करते हुए उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उनसे धैर्य रखने का आग्रह किया था.
वहीं कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने बताया था कि प्लान बी टनल पद्धति और प्लान सी पर काम जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ राज्यपाल अनुसुईया उइके ने बचाव कार्य की पूरी जानकारी ली थी. तमाम व्यवस्था करने के लिए दिशा-निर्देश दिए थे. राहुल की दादी से बात करते हुए कुशलक्षेम पूछा है.