रायपुर. श्रीमजगद्गुरु-शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती का राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा 16 जून से प्रारंभ हो रहा है. इस अवसर पर स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती का 80 वांं प्राकट्य महोत्सव राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा. आषाढ कृष्ण पक्ष तृतीया 16 जून 2022 गुरुवार को गुरुदेव रेलमार्ग द्वारा हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में रायगढ़ से रायपुर आगमन होगा.

गोवद्र्धनमठ-पुरीपीठाधीश्वर महाराज दोपहर 1:30 बजे डॉ. देवेन्द्र नायक, नीता नायक के निवास स्थान बालाजी हाउस (बालाजी हॉस्पिटल दुबे कॉलोनी, मोवा) रायपुर में पधारेंगे, जहां आशीवर्चन देंगे. सात दिवसीय राष्ट्रोत्कर्ष महोत्सव में श्रीमजगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाराज सत्संग आशीर्वचन दीनदयाल ऑडिटोरियम, साईंस कॉलेज परिसर में प्रदान करेंगे.

ऋग्वेदीय पूर्वान्माय गोवद्र्धनमठ-पुरीपीठाधीश्वर श्रीमजगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाराज के प्राकट्य महोत्सव में सभी श्रद्धालुजन सादर आमंत्रित हैं. गोवद्र्धनमठ-पुरीपीठाधीश्वर श्रीमजगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाराज दीनदयाल ऑडिटोरियम, साईंस कॉलेज परिसर, विशाल धर्मसभा को संबोधित करेंगे.

16 जून गुरुवार को डॉ. देवेन्द्र नायक के निवास स्थान, बालाजी हॉस्पिटल, दुबे कॉलोनी मोवा, रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे.
संगोष्ठी प्रश्नोत्तरी, 17 जून, 2022, शुक्रवार समय 11:30 बजे से 1:30 बजे तक संगोष्ठी प्रश्नोत्तरी, दीक्षा एवं पादुका पूजन 19 से 24 जून, 2022 सुदर्शन संस्थानम् आश्रम, रावांभाठा बिलासपुर रोड, रायपुर समय 11:30 बजे से 1:30 बजे एवं 5 बजे से 7 बजे तक दीक्षा एवं पादुका पूजन होगा.

स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाराज संध्या 5 बजे से सुदर्शन संस्थानम् से भाटापारा के लिए प्रस्थान करेंगे. भाटापारा में 24 से 28 जून प्राकट्य महोत्सव एवं विशाल धर्मसभा 26 जून, 2022, रविवार (9 बजे से 11 बजे) गुरुकुल स्कूल, तरेंगा रोड, भाटापारा में होगा.
राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के समायोजक शंङ्कराचार्य स्वागत समिति रायपुर (छ.ग.) धर्मसंड पीठ परिषद् आदित्य वाहिनी,आनन्द वाहिनी, श्रीसुदर्शन संस्थानम् रावांभाठा क्षेत्रवासी- नगरवासी बिलासपुर रोड रायपुर है.


शंकराचार्य राष्ट्रोत्कर्ष दिवस स्वागत समिति रायपुर में आचार्य पं. झम्मन शास्त्री, डॉ. देवेन्द्र नायक, नीता नायक (बालाजी हॉस्पिटल), सीमा तिवारी आनन्दवाहिनी छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष, टीकाराम साहू आदित्यवाहिनी छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष, पं. विकास शास्त्री, नितिन पटेल, डा. विरेंद्र पटेल, सम्पत अग्रवाल, विनोद तिवारी, डॉ.गोपाशर्मा, ममता साहू, नागेश, ओम अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल राजीव अग्रवाल, संतोष पुजारी कैलाश बजाज लवकुश पाण्डेय, नीलकंठ त्रिपाठी, आनंद पाठक,प्रकाश शर्मा, अमिताभ अग्रवाल (वालफोर्ट सिटी), गणेश शंकर मिश्रा नरेन्द्र शुक्ला, शिवकुमार तिवारी, डी.के. साहू, शिवप्रकाश मिश्रा, दिनेश साहू, उत्तम शर्मा, संजय सिंह, शशांक पांडे, आर.पी. उपाध्याय,विकास संजना उपाध्याय, प्रमोद दुबे, किरणमयी नायक, किरण शुक्ला, प्रिया ठाकुर, निवेदिता,आभा शर्मा, डॉ. तोइनिधि वैष्णव, सुनीता शर्मा आदि शामिल हैं.

“>