सुप्रिया पांडेय, रायपुर. अधिवक्ता संघ ने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाली अंजली बंसल के खिलाफ मोर्चा खोला है. वकीलों का आरोप है कि अंजली ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं को अपशब्द कहे. जिसके खिलाफ वे आक्रोशित हैं और अंजली बंसल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे.

अधिवक्ता संघ ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले से अवगत करवाया. अधिवक्ता वकील प्रमांशु शर्मा ने कहा कि उन्होने अंजली बंसल का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा. अंजली ने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है. जिसे लेकर वे कार्रवाई की मांग करने पहुंचे थे. अंजली मूलत: हरियाणा के कुरूक्षेत्र की रहने वाली हैं. अंजली भले की कुरूक्षेत्र की रहवासी है लेकिन वे शिकायत लेकर इसलिए पहुंचे है क्योंकि वे चाहते हैं कि इस तरह की अभद्रता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. चाहे वो व्यक्ति कहीं का भी हो.

हिंसा ना फैले इसलिए सबक सिखाने कराई शिकायत

अधिवक्ताओं का कहना है कि ऐसे में बाकी लोगों को भी सबक मिलेगा और अन्य लोग भी इस तरह की टिप्पणी से बचेंगे. इस तरह की हरकतों से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है. धार्मिक हिंसा को भी बढ़ावा मिलता है. इसलिए वकीलों ने एसएसपी से मुलाकात कर अंजली के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़े : National Herald Case: छग सरकार पर कौशिक ने साधा निशाना, कहा- कानून की नजर में सभी एक सामान्य, प्रोपोगंडा करने से कोई फर्क नही पड़ेगा