पंचकुला (हरियाणा)। हरियाणा के पंचकुला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में छत्तीसगढ़ को 11 पदकों के साथ 22वें स्थान पर संतोष करना पड़ा. प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने दो स्वर्ण, तीन रजत और छह कांस्य पदक हासिल किए. इसमें प्रतियोगिता में पहली बार शामिल किए गए मलखंभ में छत्तीसगढ़ ने एक स्वर्ण सहित छह पदक हासिल किए.

पारंपरिक खेलों की बात करें तो केवल वेटलिफ्टिंग में ही खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता दिखाई, जिन्होंने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक हासिल किया. इसके अलावा अन्य पारंपरिक खेलों में छत्तीसगढ़ का स्कोर शून्य रहा. वहीं आश्चर्यजनक तौर पर प्रतियोगिता में पहली बार शामिल किए गए मलखंभ, गतका, कलारीपयट्टू में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. मलखंभ में छह पदक हासिल किए. गटका में एक रजत और एक कांस्य और कलायापट्टु में एक कांस्य हासिल किया.

वेटलिफ्टिंग

ज्ञानेश्वरी यादव – 1 स्वर्ण पदक
राजा भारती – 1 रजत पदक

मलखंभ

सरिता पोयाम – 1 स्वर्ण पदक
सरिता पोयम – 1 कांस्य पदक (पोल)
मोनू नेताम – 1 रजत पदक (all round individual)
मोनू नेताम – 1 रजत पदक (पोल)
बालिका दल – 1 कांस्य पदक
बालक दल – 1 कांस्य पदक

गतका

रणवीर (व्यक्तिगत) – 1 रजत पदक
गतका दल – 1 कांस्य

कलारीपयत्तु

साधिका दुबे – 1 कांस्य पदक