भिलाई. शहर की बड़ी हाउसिंग कॉलोनी में से एक चौहान टाउन में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां लिफ्ट में एक महिला के दोनों पैर फंस गए. इस हादसे में दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई है. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा कि पैर में ज्यादा चोट होने की वजह से ब्लड सर्कुलेशन की स्थिति देखी जा रही है. पैर काटने की नौबत भी आ सकती है. इस हादसे के लिए परिजनों ने चौहान टाउन मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया है.

चढ़ते समय अचानक शुरू हुआ लिफ्ट
जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय सावित्री देवी अपने परिवार के साथ लिफ्ट में चढ़ रही थी. बेटा, बहु और नातिन लिफ्ट में चढ़ गई थी. जब सावित्री देवी चढ़ रही थी, तभी लिफ्ट शुरू हो गया. ग्राउंड फ्लोर से लिफ्ट शुरू हुआ जो पांचवें फ्लोर पर जाकर रुका. तब तक लिफ्ट का दरवाजा बंद नहीं हुआ. दरवाजा खुला रहा और महिला के दोनों पैर नीचे फंसे रहे.

बेटे ने कहा – मैनेजमेंट के खिलाफ थाने में करेंगे शिकायत
ग्राउंड फ्लोर से पांचवें फ्लोर तक महिला के दोनों पैर नीचे लिफ्ट और दीवार में दबा रहा. इस दौरान दोनों पैर चोटिल हो गए. पूरे लिफ्ट में खून-खून हो गया. बेटे ने अपनी मां के दोनों पैर को निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन मदद नहीं मिली. न लिफ्ट कहीं रुका और न दोनों पैर निकले. सावित्री देवी के बेटे ने कहा कि वे चौहान टाउन मैनेजमेंट के खिलाफ कानूनी केस कराएंगे. मैनेजमेंट की लापरवाही से लिफ्ट का मेंटेनेंस प्रॉपर नहीं हुआ, जिसकी वजह से लिफ्ट अचानक शुरू हो गया.