अजयारविंद नामदेव, शहडोल। वेतन नहीं होने से नाराज नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को सीएमओ ऑफिस का घेराव कर दिया। नगरपालिका उपाध्यक्ष समेत पार्षद और सफाई कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि सीएमओ के जल्द भुगतान करने के आश्वासन पर कर्मचारियों ने धरना खत्म किया।

सफाई कर्मचारियों का कहना है कि कई महीनों से उन्हें पेमेंट भुगतान नहीं किया गया है। जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीएमओ के जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया है। अगर वेतन नहीं दिया गया तो आगे वो आंदोलन करेंगे।

MP में हवाला कारोबार का खुलासा: क्राइम ब्रांच ने रेड मारकर 50 लाख रुपए किए बरामद, नोट गिनने की 5 मशीन भी जब्त

बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल

इधर शहडोल जिले में आज अचानक हुई तेज बारिश ने नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी। एक घंटे की बारिश के बाद शहडोल जिले में कई क्षेत्रों की नालियां उफान मारने लगी और नाले का गंदा काला पानी सड़कों में बहने लगा। ऐसा नजारा जिला मुख्यालय समेत धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में देखने को मिला। नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus