अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के बाद और विधानसभा चुनाव से पहले विधायकों को विकट गिरना शुरू हो गया है. सुसनेर से निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह, सपा विधायक राजेश शुक्ला, बसपा विधायक संजीव कुशवाह ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में तीनों विधायक ने बीजेपी में शामिल हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तीनों विधायक को सदस्यता दिलाई. तीनों विधायकों के साथ कई कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ली.
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी हमारा परिवार है. आज हमारे साथ तीन मज़बूत चेहरे साथ जुड़ रहे हैं. बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर तीनों विधायक सदस्यता गृहण कर रहे हैं. विधानसभा के ताकतवर चेहरे आज हमारे साथ आएंगे. राजेश शुक्ला ने कहा कि समय जब आता है तब ही ऐसे अवसर मिलते है. 2018 में मुझे लगा था की मैं बीजेपी से चुनाव लड़ूँगा. बीजेपी से अच्छी कोई सरकार नहीं है. मैं पार्टी के लिए तन मन धन से जीवन समर्पित करता हूँ.
विधायक संजीव कुशवाह ने कहा कि मेरे लिए ये गर्व का विषय है. मैं थोड़ा भटक गया था, लेकिन अब परिवार में वापसी पर ख़ुशी है. परिवार जब दोबारा मिलता है, तो ख़ुशी मिलती है. संजीव कुशवाहा 2018 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने थे. बीजेपी प्रत्याशी को हराकर संजीव कुशवाह भिंड से विधायक बने है. संजीव कुशवाहा के पिता राम लखन कुशवाह चार बार बीजेपी से सांसद रहे हैं. संजीव कुशवाह भिंड जिला पंचायत के अध्यक्ष भी रहे हैं. संजीव कुशवाह 2013 तक बीजेपी में रहे. विधायक टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी में शामिल हुए थे. 2013 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हार मिली थी.
विक्रम सिंह ने कहा कि जब मैं निर्दलीय जीता था, तो मन था कि बीजेपी के साथ काम करूँगा. मुझे ख़ुशी है की मैं इस परिवार का अंग बना हूँ. बता दें कि राणा विक्रम सिंह दिग्विजय सिंह के करीबी रहे हैं. कांग्रेस से 2018 में नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस को समर्थन दिया. कांग्रेस की सरकार गिरने के दौरान फिर बीजेपी को समर्थन दिया था.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है. हमारे तीन मित्र बीजेपी से जुड़े हैं. आज एक राज की बात विक्रम सिंह ने कह दी. कांग्रेस का बहुमत नहीं था. मैंने कह दिया की बहुमत नहीं था तो हम अब सरकार ना बनाएँ. 15 महीने उनकी सरकार आयी और गयी. विधायकों को मैं विश्वास दिलाता हूँ कि सब साथ मिलकर काम करेंगे.
3 विधायकों के BJP में शामिल होने पर सियासी संग्राम भी शुरू हो गई है. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी पर विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. बीजेपी राष्ट्रपति चुनावों के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही है. सिर्फ MP में नहीं पूरे देश में विधायकों की खरीद फरोख्त हो रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक