अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में 3 विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के बाद प्रदेश की राजनीति में सियासी संग्राम शुरू हो गया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है।
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही है। पीसी शर्मा का बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 35 करोड़ में खरीदे बीजेपी ने एक विधायक। पैसे के दम पर लोकतंत्र को खरीदना चाहती है बीजेपी। कहा सिर्फ MP में ही नहीं पूरे देश में विधायकों की खरीद फरोख्त हो रही है।
इधर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बीजेपी में विधायकों के शामिल होने को और बैठकों को लेकर पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। कहा कि कांग्रेस में 16 नगर निगमों में से 15 महापौर के उम्मीदवार चार दिन पहले तय हो चुके है। जबकि बीजेपी एक भी महापौर उम्मीदवार तय नही कर पाई।
भाजपा की बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया आते है तो जयभान सिंह पवैया भाग जाते है। नरेंद्र सिंह तोमर आते है तो सिंधिया भाग जाते हैं। कुछ विधायकों को लाकर माहौल बनाया जा रहा है। इन विधायकों का सर्वे करवाएंगे तो पता चलेगा कि ये 23 के चुनाव में बहुत वोट से हार रहे हैं। इन्होंने सोचा कि जो दान-दक्षिणा बीजेपी से मिल जाए वो ले लो और आगे की जिंदगी ठीक कर लो।
पहले नाम घोषणा से जीत नहीं हो जाती -पवैया
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। प्रदेश में महापौर के 13 प्रत्याशियों के नाम घोषणा होने के बाद ग्वालियर और इंदौर को होल्ड पर रखने के मामले में बीजेपी के सीनियर नेता जयभान सिंह पवैया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पहले नाम घोषणा से जीत नहीं हो जाती है। बीजेपी में नेत्रियों की संख्या ज्यादा है, इसलिए समय लग रहा है। हमारे यहां विचार चल रहा है, खींचतान नहीं चल रही है। सामान्य पद है, इसलिये सामान्य लड़े इस पर मंथन है। अपवाद स्वरूप कोई और नाम होगा तो देखा जाएगा। बता दें जयभान सिंह पवैया बीजेपी की संभागीय कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए आए हैं। कुछ देर में नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा भी शामिल होंगे।
बाइट- जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक