शिवम मिश्रा, जांजगीर-चांपा. जिले से राहुल को लेकर राहत की खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां मासूम ने बोर के अंदर से अपना हाथ हिलाया है ,जिसे NDRF टीम ने खाना भेजा है. वहीं राहुल को बोरवोल से बाहर निकालने के लिए भारतीय सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है.
बता दें कि, भारतीय सेना के जवानों ने अब राहुल को बचाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है. जॉइंट ऑपेरशन के जरिए ग्रेनाइट मिक्स्चर चट्टान को तोड़ने की जद्दोजहद जारी है. करीबन 6 से अधिक जवानों की टीम टनल के भीतर पहुंची है. जवानों ने दावा किया है कि हम राहुल को डेढ़ घंटे के भीतर सुरक्षित बाहर निकाल लेंगे. वहीं राहुल को खाना भी भेजा गया है.
जिला कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि, राहुल का मूवमेंट बढ़ा है. राहुल ने बोरवेल के भीतर से भूख लगने का इशारा किया है. हमारी टीम राहुल से संपर्क कर खाने को भेज रही है. लेकिन राहुल पहले हाथ उठाकर खाना खुद ले लेता था. जो अब नहीं ले पा रहा है.
राहुल के रेस्क्यू के लिए जॉइंट ऑपेरशन चलाया गया है. NDRF, SDRF टीम लगातार काम कर रही थी, लेकिन अब लंबे समय तक उनसे काम नही कराया जा सकता था. इसीलिए भारतीय सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. रेस्कयू ऑपेरशन जारी है. किसी भी वक्त राहुल को बाहर निकाला जा सकता है.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें