बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद Kirron Kher आज अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं. किरण खेर और अनुपम खेर इंडस्ट्री के खूबसूरत और लविंग कपल के तौर पर जाने जाते हैं. Anupam Kher अपनी लविंग वाइफ Anupam Kher पर खुब प्यार लुटाते हैं. वाइफ के जन्मदिन पर Anupam Kher ने सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें शेयर करते हुए पत्नी किरण को जन्मदिन की बधाई दी है.

साथ ही उन्होंने Kirron Kher के लिए एक प्यार सा नोट भी लिखा. खास बात तो यह है कि पत्नी को जन्मदिन विश करते हुए अनुपम ने पोस्ट में बेटे Sikander Kher को लेकर भी एक खुलासा किया है.

इसे भी पढ़ें – Monsoon Holiday : बारिश के दिनों में यहां बिताएं शानदार छुट्टियां, यहां की हरियाली मोह लेगी आपका भी मन …

अनुपम खेर का पोस्ट

बता दें कि अनुपम ने पोस्ट में लिखा है कि जन्मदिन मुबारक हो डियर किरण. भगवान आपको दुनिया की सारी खुशियां दे. आपका जीवन लंबा, स्वस्थ और शांतिपूर्ण हो. आपका जीवन हंसी से भरा रहे. आप भगवान के सबसे खास इंसान हैं. मेरे बेटे सिकंदर की शादी भी जल्द होने वाली है. हमेशा प्यार और दुआएं.”

ये है अनुपम-किरण की लवस्टोरी

अनुपम खेर और Kirron Kher की लव स्टोरी भी बहुत खूबसूरत है, जो हमेशा ही चर्चा में बनी रहती है. अनुपम और किरण दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. फिलहाल किरण भारतीय जनता पार्टी से सांसद भी हैं. अनुपम और किरण की पहली मुलाकात चंड़ीगढ़ में हुई थी. लेकिन फिर दोनों अलग हो गए और इसके बाद 1980 में किरण की शादी बिजनेसमैन गौतम बेरी से हो गई. गौतम और किरण के बेटे का नाम ही सिंकदर है. इससे पहले 1979 में अनुपम की शादी मधुमालती से हुई थी.

इसे भी पढ़ें – कभी Revlon Lipstick खरीदना पसंद किया करती थी लड़कियां….अब दिवालिया होने के कगार पर पहुंची कंपनी, जाने वजह …

बेटे सिंकदर के होने के 4 साल बाद किरण और गौतम के बीच अनबन शुरू हो गई. इस बीच किरण और अनुपम की मुलाकात भी होने लगी. दोनों कोलकाता में मिले और मुलाकात का सिलसिला बढ़ता चलता गया. किरण ने 1985 में गौतम को तलाक देकर अनुपम से शादी कर ली. अब अनुपम और किरण अपने बेटे सिकंदर के साथ काफी खुश हैं.