शिवम मिश्रा, जांजगीर-चांपा. मालखरौदा विकासखंड के पिहरीद गांव में 10 जून से 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसे राहुल साहू को थोडी देर में बाहर सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा. रेस्क्यू टीम को राहुल दिख चुका है. बच्चे को बचाने भूपेश सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है. आखिरकार जल्द ही रेस्क्यू टीम को सफलता मिलने वाली है.

कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने कहना है कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि रेस्क्यू टीम को हमारा राहुल दिख चुका है. हमारी टीम को राहुल ने आवाज लगाई है. अब राहुल को निकालने का काम किया जा रहा है. राहुल के बाहर आते ही ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से अस्पताल ले जाया जाएगा.


कलेक्टर ने बताया – राहुल की हालत ठीक
कलेक्टर ने कहा राहुल जीवित है, ठीक अवस्था में है. राहुल शीघ्र ही हमारे पास होगा. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वीडियो कॉल के माध्यम से कॉल कर जल्द ही जानकारी देने वाले है.

देखें वीडियो –