रायपुर। राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा के रणनीतिक दाँव के बीच कांग्रेस ने कुटनीतिक चाल चल दी है. कांग्रेस को पता है चुनाव में संख्या के लिहाज से जीत सुनिश्चित नहीं है. फिर भी कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग से साहू समाज के लेखराम साहू को उम्मीदवार बनाकर सामन्य वर्ग से भाजपा के प्रत्याशी सरोज पाण्डेय के खिलाफ उतार दिया है.
लेकिन खबर ये नहीं, चर्चा नामांकन बाद के राजनीतिक घटनाक्रम की है. दरअसल नामांकन के बाद मंत्री अजय चंद्राकर नेता-प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव से मिलने उनके कक्ष पहुँचे. कांग्रेस के नेताओं से चर्चा की. कांग्रेस प्रत्याशी लेखराम साहू से हाथ मिलाया. उन्हें कांग्रेस की ओर से राज्यसभा उम्मींदवार बनाएं जाने पर बधाई दी. वहीं लेखराम साहू ने अजय चंद्राकर से आशीर्वाद भी लिया है.
इस दौरान कई तरह की सियासी चर्चाओं के बीस हंसी-ठिठोली जमकर चलती रही. वैसे आप सबको यह पता ही होगा कि अजय चंद्राकर और लेखराम साहू कुरुद विधानसभा में एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी है. कुरुद से लेखराम साहू 2008 विधानसभा में अजय चंद्राकर हो हरा चुके हैं, वहीं 2013 में अजय चंद्राकर कुरुद से लेखराम साहू को हरा चुके हैं. चुंकि दोनों एक ही विधानसभा क्षेत्र से हैं इस नाते दोनों की मुलाकात व्यक्तिगत थी. लेकिन इसके सियासी मायने बहुत कुछ निकाले जा रहे हैं.