हेमंत शर्मा, इंदौर. महापौर चुनाव को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है. जिसको लेकर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कई दिग्गज नेता कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला का नामांकन दाखिल किया .
बता दें कि, इंदौर में महापौर के लिए चुनाव होना है. कांग्रेस ने संजय शुक्ला को अपने प्रत्याशी के रूप मैदान में उतारा है. जिसका नामांकन भरवाने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत नेता मौजूद रहे. कांग्रेस ने इस बहाने शक्ति प्रदर्शन भी किया।
नामांकन दाखिल करने वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पूर्वमंत्री अरुण यादव, पूर्वमंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्वमंत्री विजय लक्ष्मी साधो, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता रैली में शामिल हुए. इस दौरान गांधी मैदान से रैली निकल कर कांग्रेस नेता कलेक्ट्रेट तक पहुंचे।
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें