रायपुर। रायपुर आरटीओ ने ओवरलोड गाड़ियों पर अपनी कार्रवाई शुरु कर दी है. सोमवार को आरटीओ की टीम ने लोहा बाजार में दबिश दी. आरटीओ की दबिश से बाजार में हड़कंप मच गया. विभाग की टीम ने सभी गाड़ियों की जांच की जिसमें से 1 गाड़ी ओवरलोड मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए उसे जब्त कर 13 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
कार्रवाई के बाद आरटीओ पुलक भट्टाचार्या ने लोहा बाजार एसोशिएशन के पदाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें गाड़ियों में ओवर लोड नहीं करनी की समझाईश दी. इसके साथ ही विभाग की टीम ने शहर में मौजूद धर्मकांटों पर भी अपनी नजर रखनी शुरु कर दी है. आरटीओ पुलक भट्टाचार्या ने सभी धर्मकांटों की रिपोर्ट को सौंपने का आदेश जारी किया है.
जिसके बाद अब धर्मकांटा संचालकों को प्रतिदिन अपने यहां हुई गाड़ियों के वजन की की रिपोर्ट सौंपनी होगी. ऐसे में अगर कोई गाड़ी ओवर लोड होने की जानकारी सामने आती है तो उन पर विभाग सख्त कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि ओवर लोड गाड़ियों पर कार्रवाई को लेकर शीर्ष न्यायालय भी अपनी नाराजगी जता चुका है.
गौरतलब है कि ओवरलोड गाड़ियों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है जिसमें कई निर्दोंषों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. इसके साथ ही ओवर लोड गाड़ियों के चलने से सड़कें समय से काफी पहले खराब हो जाती है इससे दुर्घटनाएँ तो होते रहती है वहीं बार-बार सड़क बनाने से राजस्व की भी क्षति होती है.