चंडीगढ़, पंजाब। सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब ले आई है. माना जा रहा है कि पंजाब पुलिस लॉरेंस से कुछ अहम सवाल कर सकती है, जिसमें उससे पूछा जा सकता है कि सिद्धू मूसेवाला के साथ उसकी क्या दुश्मनी थी कि उसे मौत के घाट उतार दिया गया. दिल्ली की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में मर्डर की प्लानिंग किस तरह से की गई? वहीं मूसेवाला हत्याकांड को कितने शार्प शूटर्स ने अंजाम दिया ? इसके अलावा शार्प शूटर्स को हथियार कहां से मुहैया कराए गए? AN-94 जैसा मॉडर्न हथियार कहां से आया? यह हथियार अब कहां है? वहीं तिहाड़ जेल में रहते हुए कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से लॉरेंस का संपर्क आखिर कैसे होता है?
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी
बता दें कि पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी. गोल्डी गैंगस्टर लॉरेंस का बहुत करीबी है, इसलिए इसमें लॉरेंस की भूमिका तय मानी जा रही है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने भी दावा किया कि मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई ही है. वहीं मूसेवाला के मर्डर के बाद लॉरेंस के भांजे सचिन थापन ने भी कहा था कि मूसेवाला को हमारे ही गिरोह ने मारा है. मूसेवाला से मोहाली में मारे गए लॉरेंस के दोस्त विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल का बदला लिया गया है.
ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो गैंगस्टर गिरफ्तार, गोल्डी बराड़ के इशारे पर करते थे काम
लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस लेकर आई मानसा
इधर दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को पुलिस पंजाब के मानसा जिला लेकर पहुंची. तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस को पटियाला हाउस कोर्ट की इजाजत के बाद पंजाब पुलिस ने पहले कस्टडी में ले लिया था, जिसके बाद कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड दे दिया. इसके बाद लॉरेंस को बुलेटप्रूफ गाड़ी में पंजाब के मानसा लाया गया. पंजाब पुलिस बुलेटप्रूफ गाड़ियों और 50 अफसरों की कड़ी सुरक्षा में लॉरेंस को पंजाब लेकर आई है. वहीं पूरे रास्ते की वीडियोग्राफी भी कराई गई. इससे पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अपने एनकाउंटर के डर से पंजाब नहीं आना चाहता था. उसने इस मामले में NIA कोर्ट और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी, हालांकि वहां से उसे कोई राहत नहीं मिली. इधर लॉरेंस को लेकर निकलने से पहले पंजाब पुलिस ने कहा कि उसकी सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है. गाड़ियों में कैमरे लगे हैं और पुलिसकर्मियों के पास आधुनिक हथियार हैं.
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने लॉरेंस गिरोह पर लगाए थे आरोप
पंजाब पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में 2 एप्लीकेशन लगाई थीं. पहली एप्लीकेशन मानसा कोर्ट से जारी गैंगस्टर लॉरेंस का अरेस्ट वारंट था. जिसमें उसे मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी बनाया गया है. इस मामले की सुनवाई में ही पंजाब पुलिस को लॉरेंस की गिरफ्तारी की इजाजत मिली. दूसरी एप्लीकेशन लॉरेंस के ट्रांजिट रिमांड की थी. इसमें उसे दिल्ली से पंजाब लाया जाना था. पंजाब पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस की भूमिका के सबूत दिखाए. पंजाब पुलिस मानसा कोर्ट का अरेस्ट वारंट लेकर गई, जो मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बयान के आधार पर दर्ज केस के आधार पर मिला था. इसके अलावा पंजाब पुलिस ने कोर्ट में गोल्डी बराड़, लॉरेंस गैंग और सचिन थापन की फेसबुक पोस्ट दिखाई.
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: मूसेवाला मर्डर केस: बुलेटप्रूफ गाड़ियां और 50 जवानों की निगरानी, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पंजाब पहुंची पुलिस, रास्तेभर हुई वीडियोग्राफी
पंजाब पुलिस ने कोर्ट को दी जानकारी
पुलिस ने कोर्ट को यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी लॉरेंस बिश्नोई और उसके सहयोगियों के साथ जुड़े हुए हैं और वे एक साथ कई अपराधों में शामिल रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मकसद विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या का बदला लेना था, जिसमें वे मूसेवाला का हाथ मानते हैं.
ये भी पढ़ें: नया योजना बोर्ड: पंजाब सरकार ने बनाया इकोनॉमिक पॉलिसी एंड प्लानिंग बोर्ड, मुख्यमंत्री खुद होंगे चेयरमैन
29 मई को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
बता दें कि पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना पंजाब पुलिस द्वारा 424 अन्य लोगों की सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद हुई थी. मूसेवाला पर 30 राउंड फायरिंग की गई थी.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक