दुर्ग। जिले में मोबाइल खो चुके लोगों का भरोसा एक बार फिर पुलिस पर बना है. एन्टी क्राइम एण्ड सायबर यूनिट ने वर्ष 2021-2022 के गुए 114 मोबाइल को खोज निकाला है. हासिल किए गए मोबाइल की कीमत करीबन 30 लाख रुपए आंकी गई है.

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग बीएन मीणा (भापुसे) द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे) को गुम मोबाइलों की पतासाजी कर प्रार्थियों को सुपुर्द करने के निर्देश दिए थे. इस निर्देश के परिपालन में एएसपी (शहर) संजय ध्रुव (रापुसे) और डीएसपी क्राइम नसर सिद्दीकी के मार्गदर्शन में एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा के नेतृत्व में गुम मोबाइलों को खोज कर संबंधित मोबाईल स्वामियों को वितरण करने लगाया गया.

एन्टी क्राइम एण्ड सायबर यूनिट टीम ने दुर्ग, भिलाई, राजनांदगाँव, बालोद, बेमेतरा और रायपुर क्षेत्रों में चल रहे कुल 114 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाइलों को बरामद किया गया. हासिल किए गए मोबाइल की कीमत 30 लाख रुपए आंकी गई है, जिसे संबंधित आवेदकों को विधिवत वितरण किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दुर्ग पुलिस के सोशल एकाउन्ट (फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्वीटर) पर बरामद मोबाइल के IMEI नंबरों की लिस्ट अपलोड की जाएगी, जिससे मिलान कर संबंधित मोबाइल स्वामी सेक्टर 3 स्थित एन्टी क्राइम एण्ड सायबर यूनिट कार्यालय से अपना मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं.