रायपुर- राज्यसभा चुनाव के लिये दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा अपने उम्मीदवार घोषित किये जाने के बादर मरवाही विधायक अमित जोगी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.अमित जोगी ने कहा है कि “मुझे उम्मीद थी कि इंडियन नेशनल कांग्रेस के दिल्ली में बैठे नेता उसी वर्ग से अपना उम्मीदवार घोषित करते,जिस वर्ग का भाजपा ने टिकट काटकर राज्यसभा में प्रतिनिधित्व से अब पूर्णत वंचित कर दिया है. ऐसा न करके दोनों राष्ट्रीय पार्टियों का दलित-विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनक़ाब हो गया है.”
अमित जोगी ने कहा कि इसके बावजूद मैं भाजपा को हर मोर्चे पर हराने के लिए प्रतिबद्ध हूँ और इसलिए कांग्रेस के उम्मीदवार लेखराम साहू को अपना निशर्त समर्थन देने की घोषणा करता हूँ.