छोले भटूरे खाते-खाते अगर बीच में छिपकली आ जाए तो इससे बुरी बात और क्या हो सकती है. चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में स्थित एलांते मॉल के सागर रत्ना रेस्टोरेंट में ये हादसा वहां पहुंचे एक ग्राहक के साथ हुआ. यहां पति-पत्नि छोटे भटूरे खा रहे थे उसी बीच उनकी प्लेट से एक छोटी सी छिपकली निकल आई..

मामला इतना बढ़ गया कि सोशल मीडिया में वीडियों और फोटो वायरल हो रहा है. प्लेट में छिपकली दिखने के बाद जब 66 वर्षीय ग्राहक ने रेस्टोरेंट के फ्रंट डेस्क मैनेजर से शिकायत की और प्लेट से छिपकली निकाल कर भी दिखाई. इसके बाद पुलिस केस भी हुआ. फूड इंस्पेक्टर की मौजूदगी में क्या हुआ.

यहां देखे वीडियों –

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर जगजीवन कुमार बंसल सेक्टर-15 में रहते हैं, जो देर शाम पत्नी के साथ एलांते मॉल गए थे. खरीदारी के बाद दोनों पास के ‘सागर रत्ना’ रेस्टोरेंट में गए और छोले-भटूरे व डोसा खाने के लिए मंगवाया. मजे से छोले-भटूरे खा ही रहे थे कि उन्हें थाली में एक छोटी अधमरी छिपकली का दिखी, जिससे वह घबरा गए.

66 वर्षीय ग्राहक ने दावा किया कि जब उन्होंने इसकी शिकायत रेस्टोरेंट के फ्रंट डेस्क मैनेजर से की तो उसने कहा कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है, वे सिर्फ आर्डर के पैसे लौटा सकते हैं. बाद में, फूड इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर खाने के सैंपल लिए. वहीं ‘सागर रत्ना’ की तरफ से कहा गया, ग्राहक की प्लेट में छत से छिपकली गिरी थी.

आपको बता दे कि कुछ ही समय पहले अहमदाबाद में मैकडॉनल्ड्स के एक आउटलेट की कोल्ड ड्रिंक में छिपकली मिलने का मामला सामने आया था, जिसके बाद अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने आउटलेट को सील कर दिया था. विशेषज्ञों के मुताबिक, छिपकली जहरीली होती है और अगर यह खान-पान की चीजों के चीजों के संपर्क में आ जाए तो इसका जहर उनमें फैल जाता है, जिसके सेवन से व्यक्ति को फूड पॉइजनिंग होने या फिर जान जाने तक का खतरा हो सकता है.

इसे भी देखे – मदरसे में बाल आयोग की दबिशः चाइल्ड ट्रैफिकिंग की आशंका, बिहार के मधुबनी और पूर्णिया से लाए गए बच्चे