बिलासपुर. पुलिस विभाग में नियुक्ति को लेकर एक अनोखा मामला सामने आया है. एक शख्स फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर ज्वाइन करने के लिए सीधे एसपी कार्यालय पहुंच गया. शख्स के पास से नियुक्ति पत्र के साथ फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी बरामद किया गया है.
दरअसल, करगीरोड (कोटा) निवासी पीयूष प्रजापति ने एसपी ऑफिस जाकर फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर ज्वाइनिंग की बात कही. इस पर स्थापना शाखा के प्रभारी वैष्णव की लिखित रिपोर्ट पर फर्जी नियुक्ति पत्र धारक पीयूष प्रजापति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
गिरोह का पर्दाफाश
थाना प्रभारी सिविल लाइन और उनकी टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए विवेचना के तहत आरोपी पीयूष प्रजापति के मेमोरेंडम कथन के आधार पर तोरवा क्षेत्र से एक निगम कर्मी भोजराज नायडू, पार्षद रेणुका नागपुरे, पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक पंकज शुक्ला को प्रकरण में अब तक फर्जीवाड़ा में आपराधिक षड्यंत्र में शामिल होने पर विधिवत गिरफ़्तारी की कार्रवाई की जा रही है.
8 लाख रुपये का लेन-देन
इसके अलवा पुलिस ने आरोपियों से नगद समेत अन्य चीजें बरामद की, जिसमें मोबाइल, 8 लाख रुपये नगद भी शामिल हैं. ये वही पैसे हैं जो फर्जी पत्र बनाते समय लेने-देन के लिए इस्तेमाल किए गए थे. साथ ही पुलिस ने एक लैपटॉप भी जब्त किया है.
ये आरोपी रहे शामिल
मामले में शामिल सभी आरोपी बिलासपुर के ही हैं. जिसमें पीयूष प्रजापति (करगीरोड, कोटा), भोजराज नायडू (यदुनंदन नगर), रेणुका प्रसाद नगपुरे (हेमूनगर), पंकज शुक्ला (पुलिस लाइन) शामिल हैं. फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
इसे भी पढ़ें : जिला पंचायत CEO का औचक निरीक्षण : मनरेगा कार्य में सामने आई लापरवाही, मैनपाट और लखनपुर के जनपद पंचायत सीईओ का वेतन रोकने का आदेश जारी…
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें