रायपुर. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने बस्तर में बेखोफ होकर मोटरसाईकिल में यात्रा की. उनकी इस यात्रा पर कांग्रेस के नेता भूपेश बघेल ने तंज कसा है. भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर पूछा है कि रायपुर में रमन सिंह चार स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहते हैं लेकिन बस्तर में ऐसे बेखौफ घुम रहे हैं. उन्होंने पूछा है कि इस फोटो में वे सुरक्षाबलों को छिपा रहे हैं या फिर नक्सलियों ने सुरक्षा की गारंटी दी है. उन्होंने सीएम की मोटरसाईकिल में बस्तर घुमने की तस्वीर शेयर की है.

गौरतलब है कि अपने लोक सुराज अभियान के पहले रमन सिंह बस्तर में इतवार को बाइक पर घुमते नज़र आए थे. हालांकि उन्होंने अपनी सुरक्षा छिपाई नहीं थी. सरकार की ओर से जारी वीडियो में दिखाया गया था कि रमन सिंह सुरक्षा के साथ घुम रहे थे. लेकिन इस फोटो ने भूपेश को तंज कसने का मौका दे दिया.

एक दूसरे ट्वीट में भूपेश बघेल ने सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन पर निशाना साधा है. भूपेश ने उस ख़बर को ट्वीट किया है जिसमें सरकार 500 करोड़ की प्रतिभूतियां नीलाम करने का फैसला किया है.